Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

पंचायत भवन में ग्रामीणों की सुविधा के समुचित संसाधन की व्यवस्था हो : डीडीसी

{content: जनता को लाभकारी योजनाओं का समुचित जानकारी देने व उसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से तोरपा पूर्वी पंचायत में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया। पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनता दरबार के दौरान उपविकास आयुक्त अंजली यादव ने सभी विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक स्टाॅल में बैठे कर्मी द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में दी जाने वाले तथ्यों की विस्तृत जानकारी ली तथ कई महत्वपूर्ण दिशा निर्दाेष भी दिए। निरीक्षण के पश्चात डीडीसी ने पंजियों में दर्ज चयनित व चल रही योजनाओं पर मुखिया विनीता नाग से जानकारी मांगी।

पंचायत भवन के अवलोकन के दौरान उन्होंने खाली पड़े कमरों को उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय ग्रामिणों की सुविधा के लिए है, भवन में ग्रामिणों की जरूरत के हिसाब से संसाधन की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने मुखिया विनिता नाग को एक माॅडल आंगनबाड़ी, सभी स्कूलों में हैंड वाॅस युनिट, चपाकलों की मरम्मति कराने का निर्दाेष भी दिया। इस दौरान उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना ने डीडीसी से बांस टोली तालाब के जीर्णोद्धार कराने व पेयजलापूर्ति सिस्टम को दुरूस्त कराने की मांग की। वहीं बांस टोली आंगनबाड़ी की सेविका रंजीता देवी के आग्रह पर केन्द्र का निरीक्षण किया। कुल 10 लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया। वहीं राशन कार्ड के 15 आवेदन, सुकन्या योजना के 4, प्रधानमंत्री आवास योजना के 65 आवेदन, जॉॅब कार्ड के 19 आवेदन, केसीसी के 14 आवेदन, परती भूमि विकास योजना के 18 आवेदन, पीएमजीईपी के 19, हस्तकला कार्ड के 20, व इंश्योरेंस 17, अटल पेंशन के 5 व दो खाते खोल गये। इधर, रेफरल अस्पताल के स्टाॅल में कुल 132 ग्रामिणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं अंचल के स्टाॅल में वृद्धा पेंशन के 12, विधवा पेंशन के 3, विकलांग पेंशन के 4 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर बीडीओ विजय कुमार, सीओ आशीष कुमार मंडल, सीडीपीओ पूर्णिमा सिन्हा, पश्चिमी मुखिया सुनीता गुड़िया, बीडल्यू दयानंद दुबे, टीभीओ धनीलाल मंडल, उपमुखिया राधेश्याम भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

जनता दरबार में स्टाॅल का निरीक्षण करती डीडीसी।

विविपैट की जानकारी लेता विकलांग मतदाता

तोरपा | राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रो निक वोटिंग मशीन की जानकारी दी गई। गुरूवार को किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दलों, पत्रकारों व विकलांग मतदाताओं को वीवी पैट वोटिंग मशीन की पुरी जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ विजय कुमार, बीडल्युओ दयानंद दुबे, जेएसएस रविकुमार सहगल, बीईईओ रहमत अली, प्रशिक्षक समसोन भेंगरा व पुरषोतम प्रसाद सहित अयोध्या राय आदी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Torpa News - provision of proper resource facilities for villagers in panchayat bhawan ddc
Torpa News - provision of proper resource facilities for villagers in panchayat bhawan ddc
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2D2nL4e , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive