Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

बोकारो और साहेबगंज में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों का बनेगा ग्रामीण कैडर

{content:

रांची. राज्य सरकार बोकारो और साहेबगंज में मेडिकल कॉलेज खोलेगी। डॉक्टरों का अलग से ग्रामीण कैडर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के बजट कटौती प्रस्ताव के विरोध में सरकार का पक्ष रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को विधानसभा में यह घोषणा की। चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में अब तक तीन मेडिकल कॉलेज थे, पर चार साल के अंदर में राज्य सरकार के प्रयास से पांच नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। इसके अलावा बोकारो और साहेबगंज में भी मेडिकल कॉलेज खोलने पर सरकार विचार कर रही है।

  1. मंत्री ने कहा कि हजारीबाग, दुमका और डालटनगंज मेडिकल कॉलेज में अप्रैल से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। इन पांचों मेडिकल कॉलेज में पांच सौ छात्र पढ़ेंगे। देवघर के देवीपुर में एम्स की स्थापना के लिए राशि मिल चुकी है। जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया शुरू है। सरकार की कोशिश है कि वहां पर अप्रैल से ओपीडी काम करने लगे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। डॉक्टरों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों का ग्रामीण कैडर बनाएगी। इन डॉक्टरों का वेतनमान सामान्य डॉक्टरों से ज्यादा होगा। उन्हें अधिक सुविधाएं भी दी जाएंगी। गौरतलब है कि झाविमो विधायक प्रदीप यादव के कटौती प्रस्ताव के विरोध में बोलते हुए भाजपा विधायक विरंची नारायण ने सरकार को सुझाव दिया था कि ग्रामीण अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए डॉक्टरों के लिए ग्रामीण कैडर बनाना जरूरी है।

  2. छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सामान्य जाति के सभी छात्र-छात्राओं को सरकार साइकिल देगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के बजट कटौती प्रस्ताव के विरोध में सरकार का पक्ष रखते हुए कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने गुरुवार को विधानसभा में यह घोषणा की। मंत्री ने दावा किया कि रघुवर सरकार के चार वर्षों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। सभी स्कूलों के भवन बन चुके हैं। वहां बिजली, पेयजल, शौचालय और बेंच-डेस्क की उपलब्धता हो चुकी है। शिक्षकों की लगातार नियुक्तियां जारी हैं।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी। (फाइल फोटो)
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2sXVE1t , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive