{content: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गुरूवार को चान्हो प्रखंड के चामा पंचायत अन्तर्गत चोडा,चामा,आन्नदशीला,बलथरवा, चमरंगा आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी। साथ ही सैकडों जरूरतमंद गरीब व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया। आन्नदशीला बाजारटांड़ मे आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी सरकार है। गरीबों और किसानों की आवाज उठाने के कारण मुझे झूठे केस मे फंसाकर जेल भेज दिया गया था। लेकिन इससे मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं हमेशा आपकी आवाज बनकर सरकार से लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आने वाला दिन हमारा होगा क्योंकि भाजपा सरकार ने यहां के गरीब व भोले-भाले किसानों, आदिवासियों व युवाओं को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने जेवीएम कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जनता के सुख दुख का साथी बने तभी उनका दिल जीत सकते हैं। मौके पर चामा पंचायत अध्यक्ष बुधराम भगत, टुना भगत,अलीहसन अंसारी, मंजूर अंसारी, राजेन्द्र लोहरा, साजिद अंसारी, सुनीता उरांव, नीलमनी उरांव, परवेज आलम, जीवन, तेजू उरांव, गणेश लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2RwpUtU , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder