Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

जंगली हाथी ने बेड़ो के ईटा पंचायत में दो घरों को ढहाया

{content: जंगली हाथी ने ध्वस्त किया घर।

भास्कर न्यूज | बेड़ो

बेड़ो प्रखंड स्थित ईंटा पंचायत के दो गांवों में बीती रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए दो घरों को ध्वस्त कर दिया। जहां सबसे पहले चिल्दरी टंगरा टोली गांव में लगभग दो बजे टेने उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर मे रखा डेढ़ क्विंटल चावल बर्बाद डाला।

इधर, ग्रामीणों ने मशाल जलाकर गांव से हाथी को भगाया। इसके बाद जंगली हाथी वहां से भाग कर लगभग रात्री तीन बजे ईंटा गांव पहुंचा। इसके बाद सीमा टोप्पो के कच्चे मकान जो एल्वेस्टर से बना है। जिसके एक हिस्से को जंगली हाथी ने ध्वस्त कर दिया। जिसके कारण कई एल्वेस्टर टूट गए। वहीं दीवार के गिरने से घर में रखी घरेलू सामान टूट कर बर्बाद हो गए। परिवार के सदस्य किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही मुखिया बुधराम बड़ा ने अंचलाधिकारी से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। वन क्षेत्र के पदाधिकारी रामाशीष सिंह के आदेश पर वन कर्मी सुभाष चंद्र प्रमाणिक और संजय भगत गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2WAdCom , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive