{content: रांची | राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता 4 फरवरी को बिरसा चौक के समक्ष धरना देंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासंघ की ओर से गुरुवार को पंपलेट जारी किया गया। मौके पर डॉ. धनंजय कुमार और डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि धरना के माध्यम से ओबीसी की आबादी के अनुसार आरक्षण देने की मांग की जाएगी। मौके पर पंकज कुमार गुप्ता, रामाशीष कुमार यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता 4 फरवरी को बिरसा चौक के समक्ष धरना देंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासंघ की ओर से गुरुवार को पंपलेट जारी किया गया। मौके पर डॉ. धनंजय कुमार और डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि धरना के माध्यम से ओबीसी की आबादी के अनुसार आरक्षण देने की मांग की जाएगी। झारखंड में ओबीसी को मिल रहे 14 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 36 प्रतिशत नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर पंकज कुमार गुप्ता, रामाशीष कुमार यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2D84DSr , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder