{content: पिस्का नगड़ी | नगड़ी प्रखंड के लोधमा मोड़ स्थित लोहिया पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, नगड़ी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष चुड़ामणि महतो, विद्यालय के सचिव सह निदेशक प्रेम सागर महतो ने संयुक्त रूप से खेलकूद, शिक्षा, संस्कृति कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद सांसद प्रतिनिधि केदार महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से बच्चों के बीच में शारीरिक क्षमता तो बढ़ता ही है साथ ही साथ मानसिक क्षमता का भी विकास होता है वहीं चूड़ामणि महतो ने कहा कि कम समय में यह विद्यालय अपनी बेहतर शिक्षा का प्रदर्शन कर रहा है। मौके पर पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में नरगिस जहां, निक्की तिग्गा, अंजू उरांव, अरविंद गोप, अमित सागर, इंजामुल अंसारी, रश्मि मिंज, ममता कुमारी, परदेसिया कुमारी, रामेश्वर महतो, सोनू कुमार, मंटू कुमार, मुस्कान कुमारी, दिव्या कुमारी, पल्लवी कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थी शामिल थे। समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन विद्यालय के निदेशक प्रेम सागर महतो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विद्या रानी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज गोप , रंजन कुमार ,शाहिद अंसारी, अमिला प्रवीण, मुकेश कच्छप ,राकेश रंजन, त्रिलोकी प्रसाद महतो , मनोरंजन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2WxcYYI , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder