{content: रांची | सीबीएसई व एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा पटना में 28-29 जनवरी को रीजनल साइंस एग्जीबिशन हुआ। बिहार-झारखंड के 73 स्कूलों ने हिस्सा लिया। \"स्वच्छता एवं स्वास्थ्य\' विषय पर कुल 23 मॉडल्स प्रस्तुत हुए। रांची के नीरजा सहाय डीएवी स्कूल के छात्र शरद उरांव, आयुष रंजन द्वारा निर्मित मॉडल को इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला। इन स्टूडेंट्स ने बताया कि किस प्रकार कुपोषण बच्चों की दिमागी स्थिति को भी प्रभावित करता है। उचित रोकथाम व उपचार भी बताए। प्राचार्य एसके मिश्रा ने दोनों छात्रों व साइंस टीचर सरिता वल्लभ व तनुश्री चक्रवर्ती को बधाई दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2RYrwlo , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder