{content: एसीसी उच्च विद्यालय, खलारी में वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख सोनी तिग्गा व विशिष्ट अतिथि 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष भरत रजक, बुकबुका पंचायत समिति सदस्य मुन्ना देवी को छात्राओं ने स्वागत किया। प्रधानाध्यापक एनएन तिवारी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रबंधक सीआर सरकार ने सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर किया। मौके पर सपना एवं ग्रुप, मेघा एवं ग्रुप सोनाली, विराट, प्रेम, विराज छोटी एवं ग्रुप सहित अन्य बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, एकांकी, हास्य लघु नाटिका, प्रेरणादायक नाटक, कव्वाली आदि का मनमोहक प्रस्तुति दिया।
प्रमुख ने बच्चों से कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जहां से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है। कहा कि बच्चों में खेलकूद, कला व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा को निखारने में शिक्षकों व माता-पिता की भूमिका रहती है। बीस सूत्री अध्यक्ष ने इस विद्यालय में बिताए अपने छात्र जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि यह विद्यालय कई दशकों से देश के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग दिए हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए 11 विद्यार्थियों, अनुशासन के लिए 16 विद्यार्थियों को व प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वालों काे मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। झूमर व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया। संचालन पंकज मणि तिवारी व आफरीन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश वर्मा, एसके सेन, यूके सिंह, आरके सिंह, हिमांशु, पीके लाल, बीके मिश्रा, ममता झा, मधु श्रीवास्तव, नेली तिर्की, सोनल, अनुराधा, रेशमा, उपासना, आयशा, सोनी, रेणु, सुनीता, सीमा का सराहनीय योगदान रहा है।
सर्वाधिक उपस्थिति के लिए अभिषेक कुमार तिवारी, डॉली कुमारी, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी, शबनम फलक, आयुष कुमार, पूजा कुमारी, अंकित गोप, राधिका कुमारी, प्रिया कुमारी, पलक कुमारी, अनुशासन में राखी सिंह, शुभम कुमार गोप, बबीता कुमारी, अनुराग,रोहित मुंडा, रानी कुमारी, मीना कुमारी, अराध्या कुमारी, रिया कुमारी, गुंजन कुमारी, शना परवीन,आभा कुमारी, दृष्टि तिग्गा, शीतल कुमारी, मोसाहिद रजा, रिषभ शुक्ला व एकेडमिक पुरस्कार के लिए अंजली कुमारी, अजीता सिंह, अलका कुमारी, सोनाली गोप, आयशा कुमारी, आफरीन अहमद, जीनत फातमा, नरगिस अंसारी, डॉली कुमारी, प्रिया सिंह, छोटी कुमारी, असफिया उरूज, नाजिस फिरदौस, दीपका कुमार, कुमारी भूमिका, शाहिद आलम, वेदांत चन्द्रवंशी सहित अन्य विद्यार्थी शामिल है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।
कार्यक्रम का उदघाटन करती प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Wy8FfB , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder