Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

शिक्षक दुखीराम महतो को दी गई विदाई

{content: राजकीय मध्य विद्यालय सिंगपुर में एक विदाई समारोह का आयोजन स्कूल में किया गया। जिसमें सेवानिवृत विज्ञान शिक्षक दुखीराम महतो को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा एवं स्कूल के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष फारुक मोमिन समेत दर्जनों स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद थे।

समारोह की शुरुआत स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर किए। इसके बाद सभी वक्ताओं ने कहा कि विदाई समारोह एक परिपाटी है इस दौर से प्रत्येक शिक्षकों को गुजरना है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है बल्कि बचे समय का सदुपयोग कर आगे का जीवन अपने परिवार के साथ खुशहाल बीते इसकी कामना करते है। इस दौरान उन्हें कुछ आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए। सेवानिवृत शिक्षक दुखीराम महतो ने कहा कि आप सबों ने जो हमें स्नेह एवं प्यार दिया है कदापि नहीं भूलेगा। हमारी जहां जरूरत हो हर संभव आपके लिए तैयार रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार सिंह ने किया। मौके पर कामेश्वर महतो, पशुपति नाथ महतो, हरिहर महतो, मो खलील अंसारी, नीलकंठ सिंह मुंडा, बसंत दास, मुनमुन भट्टाचार्य, खीरों कुमारी, धनंजय महली, मो शाहिद, वीरेंद्र नाथ महतो, उपेन्द्र लाल महतो समेत प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Muri News - farewell to teacher dukhi ram mahato
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2WuqzQm , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive