{content: कांके | झामुमो पार्टी की अहम बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में हुई। इसमें सीआईपी और बीएयू में होने वाली तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्तियों में शत प्रतिशत स्थानीय लोगों की बहाली के लिए सक्षम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रिनपास में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र बहाली प्रक्रिया आरंभ हो इसकी मांग करने पर सहमति बनी। इसके लिए चार सदस्यीय कमिटी बनाई गई जिसमें जिला सचिव अंतु तिर्की, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, चिंतामणि सांगा और उमेश कुमार शामिल हैं। चार फरवरी को सभी संस्थानों में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कहा गया कि यहां होनेवाली नियुक्ति में किसी भी हाल में बाहरियों की नियुक्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जावेद अख्तर अंसारी, असलम अंसारी, सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, रामशरण विश्वकर्मा, तनवीर आलम सहित दर्जनों पदाधिकारी शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2RuGPNw , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder