{content: नामकुम | नामकुम के सिदरौल टांगरटोली स्थित माॅ कलावती अस्पताल के मेस में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जल्दबाजी में अस्पताल के हाॅस्टल में रह रही छात्राओं को बाहर निकाला गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के हाॅस्टल में लगभग पांच सौ छात्राएं रहती हैं। गुरुवार को भी ज्यादातर छात्रांए हाॅस्टल में ही थीं। शाम के लगभग साढ़े पांच बजे मेस में लगे गैस सिलेंडर की पाइप में आग लग गई। खाना बना रहे पांच लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु विफल रहे। उसके बाद उन्होनें शोर मचाया और दमकलकर्मी को सूचना दी गई। तबतक अन्य लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। वहीं दमकलकर्मियों ने बताया कि आग लगने में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है। अस्पताल में फायर सेफ्टी, लिफ्ट की सुविधा नहीं है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Rv35qr , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder