{content: कोडरमा-गया रेलखंड अंतर्गत गझंडी स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल की पहचान बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चांदगढ़ निवासी पवन पासवान(20), नीलू देवी(19) वर्ष के रूप में की गई है। प्रेमिका पूर्व से शादीशुदा है। घटना सुबह 9.30 बजे की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मृतका के पति पवन पासवान गया जिले के फतेहपुर थाना के ग्राम जुरांग निवासी कोडरमा जीआरपी पहुंचे। पुलिस के समक्ष मृतका के पति ने बताया की उनकी प|ी नीलू बुधवार की रात 9 बजे खाना खाकर परिवार के संग सोने गई थी। रात करीब 3 बजे जब उसकी नींद टूटी को प|ी कमरे में नहीं थी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। उसने बताया की नीलू के साथ उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वहीं घटना के संबंध में गझंडी स्टेशन के लोको पायलट किशोर कुमार ने बताया की प्रेमी युगल की मौत पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर हुई है। उन्होंने बताया की घटना के वक्त प्रेमी युगल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने स्टेशन पर चाय भी पी। इस बीच ट्रेन को आता देख दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना में दोनों की दर्दनाक माैत हो गई। लोको पायलट भी बरकट्ठा का ही रहनेवाला है। वह दोनों का पहचानता था।
गझंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पड़े दोनों के शव।
प्रेमी युगल का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला है
घटना के बाद उसने तत्काल इसकी सूचना बरकट्ठा में दोनों के परिजनों को दी। जिसके बाद मृतका के मायके से उसके ससुराल को घटना की जानकारी दी गई। मृतक युवक के परिजन सूचना के बाद भी स्टेशन नहीं पहुंचे थे। संभावना जताई जा रही है की प्रेमी युवक बुधवार की रात को पहाड़पुर स्टेशन पहुंचा था। जहां से वह अपनी प्रेमिका के साथ भागकर गझंडी स्टेशन पहुंचा था। घटनास्थल से प्रेमी युगल का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया की पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2S2RvYQ , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder