Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

बोकारो, गिरिडीह,जामताड़ा और सिमडेगा के डीसी बदले

{content:

रांची. बोकारो समेत चार जिलों के डीसी बदल दिए गए हैं। राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सिमडेगा डीसी जटाशंकर चौधरी का तबादला कर जामताड़ा का डीसी बनाया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय की विशेष सचिव विप्रा भाल को सिमडेगा डीसी बनाया गया है। बोकारो डीसी मृत्यूंजय कुमार वर्णवाल का तबादला कर एड्स कंट्रोल सोसाइटी का परियोजना निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इन्हें रिम्स के अपर निदेशक ( प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राजेश कुमार पाठक बने गिरिडीह डीसी
स्कूली शिक्षा विभाग के अपर सचिव डाॅ. शैलेंद्र कुमार चौरसिया को बोकारो डीसी बनाया गया है। जामताड़ा डीसी आदित्य कुमार आनंद को स्कूली शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाते हुए मध्यान भोजन प्राधिकार एवं शेक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार पाठक को गिरिडीह का डीसी और गिरिडीह के डीसी नेहा अरोड़ा को अवकाश के बाद कार्मिक विभाग में योगदान करने को कहा गया है।

दो आईएएस को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का प्रभार
राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए दो अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को तैनात किया है। आईटी सचिव विनय कुमार चौबे और एटीआई निदेशक डा. मनीष रंजन को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पी मुरुगन बने बोकारो के एसपी

इधर, राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का भी तबादला करते हुए एटीएस के एसपी पी मुरुगन को बोकारो का एसपी बनाया है जबकि बोकारो के एसपी एस कार्तिक का तबादला करते हुए उन्हे एसीबी का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा एसीबी की एसपी ए विजयालक्ष्मी को एटीएस का एसपी बनाया गया है। गृह विभाग द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
P. Murugan becomes SP of Bokaro, issued notification
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2FWZu3a , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive