{content: रांची | स्वामी विवेकानंद मिशन द्वारा संचालित गढग़ांव के रामकृष्ण विद्यानिकेतन में सेवा दे रही सहायक शिक्षिका सुखमनी लकड़ा को स्कूल प्रबंधन द्वारा इलाज कराने के लिए परिवार को आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से 12,600 रुपए की राशि सौंपी गई। मिशन की न्यासी विनीता कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को सुखमनी लकड़ा के घर जाकर 10,000 का चेक और 2600 रुपए नगद स्वामी विवेकानंद मिशन द्वारा प्रदान किया गया। टीम में विद्यालय की उप प्राचार्या पूनम करण, शशिभूषण कुमार, रंजू कुमारी, बेला कुमारी और विवेक कुमार शामिल थे। पेट में ट्यूमर होने के कारण और इलाज के खर्च को लेकर वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी। सुखमनी लकड़ा के इलाज कराने के लिए जीवन यापन का मुख्य स्रोत के लिए थोड़ा जमीन उपलब्ध था उसे ही उनके पिता ने 40,000 में बंधक रखकर अपने बेटी को वेल्लोर भेजकर ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने का साहस किया है। मिशन की सचिव किरण कृष्णमूर्ति ने समाज से अपील की है कि इस सेवा कार्य में मदद करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2RZAMpm , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder