{content: जम्मू कश्मीर सरकार के आग्रह पर जम्मू कश्मीर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने नामकुम लालखटंगा पंचायत के मुखिया रितेश उरांव गए हुए थे। वहां हाल ही में पंचायत चुनाव हुआ था और चुने गए मुखिया सरपंचों को नामकुम के मुखिया रितेश एवं पेटरवार के बुंडू पंचायत के अजय कुमार सिंह प्रशिक्षण देने पहुंचे थे।
उन्होंने झारखंड के पंचायतों के अनुभव और विकास कैसे हो सहित अन्य जानकारी वहां के जनप्रतिनिधियों को दिया गया। इसके अलावा पंचायतों में हो रहे विकास, उपलब्धियों को रखा । आमजनता की समस्याओं को दूर कैसे किया जाए, सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले, ग्रामसभा का संचालन कैसे किया जाए, स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा सहित आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण देकर वापस आने पर नामकुम के विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने रितेश को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
जम्मू कश्मीर में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देते रितेश व अन्य।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Rx8o90 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder