Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

गर्मी तक बिजली कटौती से राहत की उम्मीद कम, 30% तक बढ़ेगा बिल

{content:

रांची (कौशल आनंद).शहर के लोग आंधी-पानी और गर्मी में बिजली संकट से निजात के लिए डेढ़ वर्ष से हर दिन घंटों बिजली संकट झेल रहे हैं। बिजली अधिकारियों का कहना है कि आरएपीडीआरपी योजना का काम पूरा होने पर बिजली संकट से निजात मिल जाएगी। लेकिन, काम में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।

बिजली एक्सपर्ट के अनुसार, इस गर्मी में बिजली कट से निजात नहीं मिलेगी। कम से कम 3 से 4 माह और योजना पूरा होने में लग सकते हैं। दूसरी ओर, झारखंड बिजली विद्युत निगम ने विद्युत नियामक आयोग को 20 से 30% बिजली बिल में बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसके लेकर गुरुवार को आयोग की बैठक हुई, जिसमें आयोग ने संकेत दिया कि बिजली बिल में बढ़ेगी। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि प्रयास रहेगा कि किसी भी उपभोक्ता पर अत्यधिक भार न पड़े। बाद में सरकार सब्सिडी देकर उपभोक्ता को राहत दे सकती है।

बिल बढ़ोतरी पर 12 को होगी सुनवाई

झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्तावित बिजली टैरिफ प्रस्ताव 2019-20 के सुझाव और जनसुनवाई की तिथि जारी कर दी है। 12 फरवरी को रांची में आईएमए, करम टोली में जनसुनवाई होगी। इच्छुक व्यक्ति, संस्था और समूह आपत्ति व मंतव्य दे सकते हैं। ज्ञात हो कि जेबीवीएनएल ने राज्य में बिजली की दरों में 20 से 30% तक औसत बढ़ोतरी के लिए आयोग में आवेदन दिया है।

अन्य मेंटेनेंस काम की स्थिति

लक्ष्य अब तक हुआ

  • 10 नया सब स्टेशन निर्माण : 08 पूरा हुआ
  • 09 पुराने सब स्टेशन का सुधार :पूरा
  • 23 पुराने सब स्टेशनों का आधुनिकीकरण : 18 पूरा
  • 20 किमी 33 केवी नई लाइन का विस्तार : 19 किमी
  • 19.520 किमी 33 केवी लाइन रीकंडक्ट्ररिंग:10.7 किमी
  • 148 किमी 11 केवी नई लाइन का विस्तार :120 किमी
  • 23 किमी 11 केवी एरियल बंच केबलिंग : 12 किमी
  • 137 किमी 11 केवी रिकंडक्टरिंग : 123 किमी
  • 1573 नया ट्रांसफार्मर लगाना: 1464
  • 1733 आरएनएम ट्रांसफार्मर लगाना:1376
  • 755 एलटी एबी केबलिंग : 646 किमी

31 जनवरी तक करीब 20 प्रतिशत काम शेष

ये काम फरवरी तक नहीं होंगे पूरे

अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य की स्थिति 31 जनवरी तक

  • 33 केवी अंडरग्राउंड केबललक्ष्य : 30 में 24 किमी पूरा हुआ, पर अधूरा। जहां जगह मिला, वहां पूरा बाकी जगह छोड़ दिया।
  • 11 केवी अंडरग्राउंड केबललक्ष्य : 82 किलोमीटर लक्ष्य है, जिसमें 75 किमी पूरा हुआ। यह भी अधूरा है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
आरएपीडीआरपी योजना के जीएम श्रवण कुमार ने कहा कि फरवरी के बाद थोड़ा-बहुत काम बचा तो माउथ एक्सटेंशन दिया जा सकता है। वहीं, पॉलीकैब के इंचार्ज राहुल मिश्रा ने कहा कि अंडर केबलिंग के काम में बहुत समस्या हो रही है। इसके कारण इसमें विलंब हो रहा है। पर अन्य काम फरवरी तक पूरा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reduce the hope of relief from power cut till summer
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2SdMlso , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive