Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

उचित कीमत न मिलने से निराश किसानों ने सड़क पर फेंके सैंकड़ों क्विंटल टमाटर

{content:

कुड़ू .सरकार किसानों की आय दोगुना करने को लेकर कई योजनाएं चला रही है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। सब्जियों की उचित कीमत नहीं मिलने से निराश किसानों ने गुरुवार को सैंकड़ो किलो टमाटर सड़क पर फेंक दिया। किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगायी थी, लेकिन उचित दाम नहीं मिलने से वे निराश हैं।

गुरुवार को कुड़ू में लगनेवाले सब्जी के सबसे बड़े बाजार हुरहद, मकांदू, जिंगी, सुकमार, जीमा, कुडू, नवाटोली, उडुमुदु, बारीडीह, तान, सिंजो, कोलसिमरी, चेटर, पंडरा, चंदलासो, कोकर, राजरोम, जिंदो के किसान अपनी सब्जियों को लेकर पहुंचे थे। लेकिन यहां किसानों को सब्जियों के न तो खरीदार मिले और नउचित कीमत ही मिल पाई।

वैन से सब्जियां लेकर बाजार पहुंचे किसानों को भाड़े भर भी पैसे नहीं मिल पाए। इससे निराश किसानों ने टमाटर को बाजार में ही सड़क पर फेंक दिया। बताया गया कि थोक सब्जी मंडियों में टमाटर एक रुपए किलो बिक रहा है।गांव की मंडियों में बिचौलिए किसानों से 1 रुपए किलो की दर से टमाटर की खरीदारी करते हैं, लेकिन 25-30 किलोमीटर दूर शहर की सब्जी मंडियों तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 10 रुपए किलो हो जाती है।

किसान चंपा उरांव, इदरीश अंसारी, इस्लाम, मोहन, लालो उरांव, मो सब्बीर, खुर्शीद, तबारक, तस्लीम, बबलू उरांव, अर्जुन उरांव, ज्ञान प्रकाश, जितू उरांव, करमा उरांव, मंगल उरांव, बिरसा भगत, रंथू उरांव, अजीत भगत, इमरान अंसारी सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सब्जियों के गिरते भाव ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। ऊंची दर पर फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के बीज खरीद कर सब्जियों का उत्पादन करते हैं, जिसमें पूरे परिवार के साथ फसल उगाने को लेकर मेहनत करते हैंं, परंतु सब्जियों की उचित कीमत नहीं मिलने से परेशानी होती है।

हालात यह हो जाती है कि कई दफा जिस वैन पर लोड कर सब्जियां लाते हैं, उसके किराए तक पैसा नहीं निकल पाता। थोक सब्जी मंडियों की हालत ये है कि किसान दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते हैं, लेकिन सब्जियों के न तो थोक खरीदार मिल पाते हैं और न ही खुदरा खरीदार। ऐसे में मुनाफा तो दूर लागत भी नहीं निकल पाती है। किसानों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है। बीज बिचौलियों को दिया जा रहा है। सब्जी व्यापारी यूसुफ अंसारी, सलाउद्दीन, इलताफ़, तसलीम ने बताया कि बंगाल, मध्यप्रदेश, बनारस सहित अन्य जगहों पर टमाटर की पैदावार भारी मात्रा में हुई है, जो एकसाथ खेतों से निकल कर बाजार पहुंच जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उचित कीमत न मिलने से निराश किसानों ने कुड़ू में सड़क पर ही टमाटर फेंक दिया। फेंके गए टमाटर मवेशियों का निवाला बना।
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2HFVjub , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive