{content: ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि के साथ बैठक करते निगम के पदाधिकारी
रांची | घर का नक्शा पास करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नगर निगम में ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। नगर विकास विभाग की एजेंसी सूडा की ओर से बनाए गए इस सॉफ्टवेयर को राज्य के सभी निकायों में लागू किया गया है। लेकिन, ऑनलाइन साॅफ्टवेयर की वजह से घर का नक्शा पास करने में काफी परेशानी हो रही है। सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी की वजह से नक्शा मिसिंग हो रहा है, तो कहीं एक इंच भी जमीन अधिक दिखने पर नक्शा सबमिट नहीं हो रहा है। ऑरिजनल होल्डिंग नंबर नहीं होने पर नक्शा स्वीकार नहीं हो रहा है। ऑनलाइन सिस्टम की समस्या दूर करने के लिए भारत सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि सुदीप रॉय और ओम प्रकाश ने गुरुवार को निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन नक्शा पास करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने टाउन प्लानर को कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निगम में नियमित रूप से ऑर्किटेक्ट और लाइसेंसी इंजीनियरों की बैठक बुलाकर प्रशिक्षण देने की जरूरत है, मौके पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, टाउन प्लानर उदय शंकर सहाय, मनोज कुमार सहित कई आर्किटेक्ट उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2D0DlNF , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder