Bu Blogda Ara

31 Ocak 2019 Perşembe

सेवानिवृत्त होने पर परिवार और समाज की जिम्मेवारी निभाने का समय मिलता है : राव

{content: सीसीएल एनके एरिया प्रक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत अधिकारियो एवं कर्मचारियों के सम्मान में डकरा वीआईपी ऑफिसर्स क्लब मे गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया। महाप्रबंधक एमके राव सहित अधिकारी व ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने एरिया से सेवानिवृत होने वालो 23 कर्मचारियों को ग्रेच्युटी चेक, सेवा प्रमाण और उपहार पत्र देकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी कभी भी रिटायर्ड नहीं होता। कंपनी की सेवा से मुक्त होने के बाद परिवार व समाज की जिम्मेदारी निभाने के लिए वक्त मिलता है। सेवानिवृत एक आम प्रक्रिया है जिसे हर अधिकारी और कर्मचारी को गुजरना पड़ता है, लेकिन उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने सभी रिटायर कामगारों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। संचालन कार्मिक अधिकारी एसके गोस्वामी एवं धन्यवाद ज्ञापन एस देवधारिया ने किया। मौके पर एसओपी भरत जी ठाकुर, उपेंद्र सिंह, एके राय, प्रेम कुमार, मिथिलेश सिंह, एके तिवारी, नवनीत सरकार, बंदना लाला, गरिमा सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, सहित सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के परिजन मौजूद थे।

ये हुए सेवानिवृत्त : महाप्रबंधक इकाई से अंतू चक्रवर्ती, कृष्ण मुरारी शर्मा, बबन कुमार सिंह, केंद्रीय अस्पताल से सुबोध चंद्र झा, आरआर शॉप से केवल मांझी, चुरी परियोजना से लालू सिंह, केडीएच से चंद्रशेखर पांडे, रामलखन ठाकुर, शांति देवी, एएम पी सिंह, सत्येंद्र सिंह, डकरा से राजकुमार राम, बलिराम, मुरली परीडा, श्रीकृष्णा, रोहिणी से दशरथ राम, रामनरेश सिंह, पुर्नाडीह से भुनेश्वर, हुलास गोप, मशीहदास बरला के नाम शामिल है।

सेवानृवित्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारी।

सेवानृवित्त अधिकारी को ग्रेच्युटी का चेक देते जीएम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Rwqjwq , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive