{content: विधानसभा सत्र के दौरान पक्ष आैर विपक्ष के नेताओं की तू-तू, मैं-मंै आैर हो हल्ला के बीच मंत्रियों-विधायकों ने गुरुवार को क्रिकेट मैच खेला। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री इलेवन आैर स्पीकर इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। ग्राउंड में इनकी जोड़ियां और टीम स्पिरिट देखते बन रही थी। इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से खूब चौके-छक्के जड़े गए। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बल्लेबाजी की और अपनी टीम का लगातार उत्साहवर्धन करते रहे।
सीएम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के खेल में सीएम के बल्लेबाजों ने 22 चौके आैर चार छक्के जड़े। यानि टीम ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही 112 रन जोड़ लिए। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर सामने वाली टीम के लिए 153 रनों का स्कोर खड़ा किया।
मुख्यमंत्री की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, मैच में मंत्रियों-विधायकों ने लगाए 31 चौके आैर 11 छक्के
विजेता टीम
नवीन जायसवाल ने टीम के लिए बनाए 37 रन
नवीन जायसवाल ने टीम के लिए सबसे अधिक 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रंधीर सिंह ने 34, नीलकंठ सिंह मुंडा ने 34, अमित मंडल ने 26 रन बनाए। इसके जवाब में स्पीकर की टीम 12 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। कुल नौ चौके व सात छक्के बल्लेबाजों ने मारे। टीम की ओर से कुणाल षाडंगी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को हार से बचा नहीं सके। प्रदीप यादव ने 29 आैर इरफान अंसारी ने 20 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर अमित मंडल, बेस्ट बैट्समैन नवीन जायसवाल बने। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विजेता आैर उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बेस्ट बैट्समैन
उपविजेता टीम
सीएम एकादश
12 ओवर में 4/153
स्पीकर एकादश
12 ओवर में 3/111
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2D852UX , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder