{content: मुरी | गुरुवार को ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर दल-बल के साथ यूनियन बैंक शाखा मुरी पहुंचे। पहुंचने के पश्चात वे बैंक में लुट कांड की जांच में जुट गए। बैंक अधिकारी समेत अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की गई। जांच प्रक्रिया घंटों तक चली। इस दौरान पूरा बैंक परिसर सुरक्षा कर्मियों से भर गया था। जांच के दौरान ओपी प्रभारी एके सिंह एवं सिल्ली थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद भी मौजूद रहें। इस बीच ओपी प्रभारी ने बताया है कि कांड का खुलासा 10 दिनों के अंदर हो जाएगा, इसकी जांच प्रक्रिया वृहद स्तर से चल रही है। जबकि ग्रामीण एसपी ने कहा कि इस कांड में जिसकी भी संलिप्तता हो उसे कतई बक्सा नहीं जाएगा। पूछताछ के दौरान बैंक कर्मी काफी असहज दिखे। इधर, स्ट्रांग रूम का ताला कैसे खुला इस पर कोई भी अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहे है। सबका एक ही बात कहना है जांच का विषय है। जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने लाॅकर टूटने का खबर दी है। किंतु लाॅकर टूटने की बात से सभी बैंक अधिकारी से लेकर पुलिस महकमा साफ इंकार कर गए। लाॅकर टूटने का मामला थाना में दर्ज नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2D2nChc , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder