Bu Blogda Ara

28 Eylül 2018 Cuma

मैसेंजर पर साली बनकर चैटिंग की, तीन बार अकाउंट में डलवाए 19500 रुपए

{content:

रांची.साइबर अपराधियों ने रिश्तों की आड़ में भी ठगी का नया तरीका निकाला है। नए मामले में अपराधियों ने मैसेंजर पर साली बनकर हेहल के व्यक्ति उपेंद्र कुमार से चैटिंग की और 19500 रुपए ठग लिये। इस संबंध में भुक्तभोगी उपेंद्र (32) ने पंडरा ओपी में 27 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है।।

इसमें उन्होंने कहा है कि उसका ससुराल पटना शेखपुरा मोड़ के पास है। वहां उनकी एक साली रहती है। उन्होंने मैसेंजर पर अपनी साली का नाम देखा तो उसके साथ चैटिंग शुरू कर दी। चैटिंग के दौरान ही साली ने उनसे तीन बार पैसे की डिमांड की। उन्हें लगा कि शायद कुछ जरूरी काम पड़ गया होगा, इसलिए पैसे मांग रही है।

यह सोचकर उन्होंने मैसेंजर पर साली बनी युवती से बैंक अकाउंट मांगा और तीन बार में 19500 रुपए जमा कर दिए।जब साली को फोन कर उन्होंने पैसे भेजने की बात कही तो साली ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई। साथ ही मैसेंजर पर किसी प्रकार की चैटिंग करने से भी इनकार किया। इसके बाद उन्हें लगा कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं।

उपेंद्र के पूछने पर फर्जी साली बोली-भाई का है अकाउंट नंबर :उपेंद्र ने बताया कि आठ अगस्त को मैसेंजर पर चैटिंग के दौरान उधर से मैसेज आया कि उसे जरूरी काम है, इसलिए पांच हजार रुपए चाहिए। मैसेज पढ़ने के बाद उन्होंने बैंक अकाउंट नंबर पूछा तो उधर से अकाउंट नंबर मैसेज किया गया। जब उन्होंने मैसेज कर पूछा कि यह अकाउंट किसका है तो उन्हें बताया कि यह खाता मेरे भाई का है। इसके बाद उन्होंने दिए गए खाता नंबर पर पांच हजार रुपए भेज दिए।

लड़के से लिया उधार चुकाने की बात कहकर मांगे पैसे :पांच हजार रुपए लेने के बाद आठ हजार रुपए और भेजने का मैसेज किया गया। इस पर उपेंद्र ने यह रकम फिर दिए गए अकाउंट में डाल दिया। चार दिन बाद फिर से 6500 रुपए की डिमांड की गई। इस पर उपेंद्र ने मैसेज कर पूछा कि आखिर इतने पैसे का वह कर क्या रही है? उधर से जवाब आया कि उसने एक लड़के से 19500 रुपए उधार लिए हैं। इसलिए उधार चुकाना है। इसके बाद एक दूसरा अकाउंट नंबर दिया गया। यह मैसेज मिलने के बाद उपेंद्र ने 6500 रुपए उस अकाउंट में डाल दिए।

ससुराल फोन कर पूछा तो साली बोली- मैंने पैसे नहीं मांगे हैं :तीसरी बार पैसे डालने के बाद उपेंद्र ने ससुराल फोन किया और साली से पैसे मिलने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने पैसे की कोई डिमांड ही नहीं की है। यह बताने के बाद उपेंद्र को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। वे पंडरा ओपी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए खाता नंबर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंबोलिक इमेज
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NL0H1X , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive