Bu Blogda Ara

30 Eylül 2018 Pazar

आयुष्मान भारत के तहत रांची के 21 निजी और 17 सरकारी अस्पताल को मिला लॉगिन-पासवर्ड

{content: आयुष्मान भारत के तहत रांची जिला के 21 निजी अस्पताल और 17 सरकारी अस्पताल को लॉगिन और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। अब तक रिम्स और सदर अस्पताल में ही इलाज हो रहा था। शेष स्वास्थ्य केंद्रों को लॉगिन और पासवर्ड नहीं मिलने से मरीजों को योजना के तहत इलाज कराने में परेशानी हो रही थी।

इन्हें मिला लॉगिन और पासवर्ड : हालांकि, कुछ निजी अस्पतालों ने बिना लॉगिन के चिकित्सकीय सेवा देना शुरू कर दिया था। लॉगिन मिलने वालों में निजी अस्पतालों में गुलमोहर अस्पताल, हिल व्यू हॉस्पिटल, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, मां राम प्यारी हॉस्पिटल, सिंहपुर नर्सिंग होम, रिंची ट्रस्ट हॉस्पिटल, भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल, आयुष्मान नर्सिंग होम, राजू सेवा सदन, प्रभावती हॉस्पिटल, लेव व्यू हॉस्पिटल, श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल, एसक्लेपियस सेंटर, सेवा सदन, क्यूरी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट और हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शामिल हैं। इसकी सुविधा होने से मरीजों को परेशानी नहीं होगी और न ही उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने और इलाज कराने के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिविल सर्जन डॉ. वीबी प्रसाद ने बताया कि हेल्थ प्वॉइंट हॉस्पिटल को लॉगिन पासवर्ड नहीं मिला है, कुछ कागजी कार्रवाही के बाद लॉगिन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इलाज को लेकर 164 निजी अस्पताल सूचीबद्ध : निधि खरे

स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर सुविधाएं प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निजी अस्पतालों से 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे संबंधित जांच की जा रही है। 57 लाख परिवार को पूरे राज्य में कैशलेस सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक राज्य में 164 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके हैं, जहां मरीज इस योजना का लाभ ले सकते हैं। मरीज को योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के गोल्डन कार्ड दिया सकता नहीं है, वह सिर्फ अपने राशन कार्ड के जरिए भी योजना का लाभ ले सकते हैं।

निधि खरे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi - आयुष्मान भारत के तहत रांची के 21 निजी और 17 सरकारी अस्पताल को मिला लॉगिन-पासवर्ड
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NRd0K5 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive