Bu Blogda Ara

30 Eylül 2018 Pazar

नक्सल प्रभावित 4 जिलों में 300 युवाओं को मिलेगी सहायक पुलिस की नौकरी

{content:

रांची.राज्य के नक्सल प्रभावित चार जिलों के 300 युवाओं को सहायक पुलिस की नौकरी दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है। सबसे ज्यादा खूंटी के 150 युवाओं और सिमडेगा, चाईबासा व सरायकेला के 50-50 युवाओं को नौकरी देने का प्रस्ताव है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार बेरोजगार दिग्भ्रमित युवाओं को मुख्य धारा में बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इन युवाओं को अनुबंध पर बहाल किया जाएगा। उन्हें हर महीने एकमुश्त 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। इस पर सरकार को सालाना करीब 3.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता है। ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। वर्तमान में खूंटी और आसपास के जिलों में कल्याणकारी योजनाओं को असामाजिक तत्व प्रभावित कर रहे हैं। वे बेरोजगार युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। सरकार की इन योजनाओं के सफल संचालन के लिए जरूरी है कि इन बेरोजगार दिग्भ्रमित युवाओं को मुख्य धारा में लाया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंबोलिक इमेज
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2y0mKaj , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive