{content: अभियान के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक
रांची | मिजिल्स रुबेला को गति प्रदान करने के लिए रांची सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक हुई। इसमें धर्म गुरु भी शामिल हुए। कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। राज्य शिशु स्वास्थ्य सेल के डाॅ. अजीत प्रसाद ने टीकाकरण के लाभ बताए। सिविल सर्जन डाॅ. भीवी प्रसाद ने बताया कि दो अक्टूबर को सभी वार्ड पार्षद कार्यालय में बच्चों के टीकाकरण के लिए कैंप लगेगा। इसमें बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने टीका के संबंध में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। डाॅ. अजीत प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण का यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक चलेगा। इसलिए, वैसे अभिभावक जिनके बच्चों को एमआर का टीका नहीं लगा है, वो उक्त तिथि से पहले अपने बच्चों को एमआर का टीका जरूर लगवाएं। बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं ने कहा कि वे एलान कर मिजिल्स-रुबेला टीका के संबंध में अफवाहों और गलतफहमियों पर ध्यान नहीं देने की अपील करेंगे। इस अवसर पर डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो और अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2QjlQNk , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder