Bu Blogda Ara

30 Eylül 2018 Pazar

पुलिस की दो लापरवाही- एक महीने से शहर में कहीं भी छापेमारी नहीं; हातमा में रोज 1000 लीटर शराब की खपत, पर कार्रवाई नहीं

{content: वारदात के बाद ही पुलिस की नींद खुलती है; ये बात एक बार फिर सच हो गया। हातमा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत ने इसकी पुष्टि कर दी है। जहरीली शराब से हुई 19 मौतों के ठीक एक साल बाद फिर से ऐसी घटना घटी। उस समय की ही तरह इस बार भी रविवार को छापेमारी की गई। जांच के नाम पर दो एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जबकि, उत्पाद विभाग, टाइगर मोबाइल और पीसीआर को यह अच्छे से पता है कि हातमा में रोज 1000 लीटर से अधिक देसी शराब बेची जाती है। हर दूसरे घर में चुलइया दारू बनती है। इसके बावजूद करमा पर्व शुरू होने से लेकर अब तक एक बार भी छापेमारी नहीं की गई। न ही उन जगहों और अवैध भट्ठियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जहां से यहां तक देसी शराब पहुंचाई जाती है। जबकि पिछले साल करमा पर्व के दौरान जहरीली शराब कांड के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिया था कि संबंधित थाना और उत्पाद विभाग अपने अपने क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

हातमा में मौतों के बाद उत्पाद विभाग की ओर से आनन-फानन में प्रेस रिलीज भी जारी की गई, जो अधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली और झूठ को भी दर्शाती है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्पाद अफसरों ने एक अगस्त 2018 से 30 सितंबर 2018 तक अवैध शराब और कारोबारियों के खिलाफ जमकर अभियान चलाया है। लेकिन खास बात यह कि जो विज्ञप्ति जारी की गई है, उसमें शहरी क्षेत्र के बाहरी इलाकों मसलन नगड़ी, ओरमांझी, तमाड़, कांके में ही छापेमारी की गई है। शहर के अंदर एक भी स्थान पर छापेमारी किए जाने का जिक्र नहीं है।

जानकारी मिलने पर देसी शराब जब्त करने के लिए घरों के ताले तोड़े गए

मौतों के बाद... उत्पाद विभाग घरों में कर रहा था छापेमारी, पर नशे में धुत थी महिला, युवक चला रहे थे जाम का दौर

शराब बिक्री में महिलाएं शामिल : हातमा में शराब बिक्री ज्यादातर महिलाएं ही करती हैं। कांके, नगड़ी व रातू से तैयार देसी शराब दिन में महिलाएं खरीदती हैं और रात में बेचती हैं। पूरी रात हर दूसरे घर में शराब बिक्री होती है।

मौतें हुईं तो पुलिस जागी

छापेमारी के लिए 2 एसआईटी

हातमा में छह मौतों के बाद दो एसआईटी बनाई गई है। पहली एसआईटी सदर डीएसपी के नेतृत्व में बनाई गई है। इसमें गोंदा, लालपुर, बरियातू थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अफसर रखे गए हैं। ये हातमा मामले की जांच करेंगे। वहीं दूसरी एसआईटी सीआईडी के डीएसपी तौकीर आलम के नेतृत्व में बनाई गई है।

पुलिस ने शुरू की छापेमारी

हातमा में हुई घटना के बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। हातमा पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने दिन में वहां छापेमारी की। इस दौरान कई युवक शराब और हड़िया पीते मिले, जिन्हें उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया। सूचना के मुताबिक कई घरों में ताला तोड़ कर तलाशी ली गई। जिन घरों में हड़िया मिली, उसे उत्पाद की टीम ने नाली में बहा दिया। उत्पाद विभाग की टीमें अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी कर रही हंै।

3 पाली में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

छह लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से हातमा में पालियों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही पूरे हातमा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। वरीय प्रभार में हेहल सीओ की तैनाती की गई। इधर, मिसिर गोंदा, हातमा और सुखदेवनगर क्षेत्र में छापेमारी जारी है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि संदेह होते ही गिरफ्तारी की जाए। अगर कहीं भी ऐसा लगता है कि किसी की तबीयत बिगड़ रही है तो इलाज की व्यवस्था तुरंत करें।

विज्ञप्ति का झूठ... ग्रामीण क्षेत्रों में होती रही छापेमारी, जबकि शहर के एक स्थान में भी नहीं

शराबबंदी पर विचार करे सरकार : सीपी सिंह

रांची | छह लोगों की मौत के बाद हातमा पहुंचे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार को शराबबंदी पर रोक लगाने के लिए विचार करना चाहिए। पिछले साल भी जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए पूरे राज्य में शराब पीने औ बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंनेे लोगों को समझाया कि अगर उनके परिवार में कोई शराब पीने से बीमार है तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दे, ताकि उनका इलाज कराया जा सके। इधर घटना के बाद हातमा में जांच शिविर में लोगो की जांच जारी है। पुलिस वाले भी सभी लोगो पर नजर बनाए हुए है।

4 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया

मौन स्वीकृति...उत्पाद विभाग, टाइगर मोबाइल और पीसीआर करते छापेमारी तो नहीं होती घटना

कैंप लगाकर हातमा के लोगों स्वास्थ्य जांच की

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हातमा में कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

छापेमारी के दौरान देसी शराब पी रहे युवकों को पकड़ा गया

कोतवाली पुलिस ने देर रात छापेमारी कर 105 लीटर देसी शराब जब्त किया, जिसे रबर ट्यूब में ले जाया जा रहा था। शराब अक्सर रबर ट्यूब में कारोबारी ले जाते हैं, ताकि पुलिस से बच सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi - पुलिस की दो लापरवाही- एक महीने से शहर में कहीं भी छापेमारी नहीं; हातमा में रोज 1000 लीटर शराब की खपत, पर कार्रवाई नहीं
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NUL9IS , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive