Bu Blogda Ara

30 Eylül 2018 Pazar

सुमित्रा महाजन बोलीं- क्या केवल आरक्षण से ही देश का उद्धार होगा

{content: लोकमंथन-2018 का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह आरक्षण का विरोधी नहीं हैं। लेकिन यह भी सोचना जरूरी है कि क्या सिर्फ आरक्षण देते रहने से देश का उद्धार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें आरक्षण दिया गया, उन्होंने खुद के समाज के लिए क्या किया? आरक्षण लेने के बाद उनका कर्तव्य नहीं था कि जिस चीज को लेकर वे आगे बढ़े, उसे समाज में भी बांटें? वे समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कितने सजग रहे?

महाजन ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सिर्फ 10 साल आरक्षण देने की बात कही थी, ताकि समाज के पिछड़े लोग सबके साथ खड़े हो सकें। उनके सामूहिक उत्थान की कल्पना कितनी पूरी हुई, क्या कभी इस पर ईमानदारी से चिंतन हुआ।

जिन्हें आरक्षण मिला, क्या उन्होंने अपने समाज के लिए कुछ किया

मंच पर बात करते समय खुलकर हंस पड़े सुमित्रा महाजन व रघुवर दास।

संसद की भूमिका पर भी सवाल

उन्होंने संसद की भूमिका पर भी सवाल उठाया। कहा-संसद ने हर बार 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ा दिया। एक बार तो इसे 20 साल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया। आखिर ऐसा कब तक चलेगा। इसे आगे बढ़ाते रहने की क्या परिकल्पना है? सामाजिक समरसता की बात कही जाती है, लेकिन क्या सिर्फ आरक्षण देने से ही समाज बदल जाता है? आरक्षण जरूरी है, पर उसका उद्देश्य भी पूरा होना चाहिए।

सीएम ने कहा-मुट्ठी भर लोग देश को कर रहे हैं कमजोर

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा-मुट्ठी भर लोग राष्ट्रवाद और भारत की मूल भावना को कमजोर कर रहे हैं। छात्रों को गुमराह किया जा रहा है। भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा देनेवालों को मुंहतोड़ जवाब देना है। सीएम ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने देश के महापुरुषों का अपमान किया। सरदार पटेल, नेताजी, शहीद भगत सिंह से लेकर सुखदेव, राजगुरु जैसे वीर सपूतों को वैसा सम्मान नहीं मिला, जिनके वे हकदार थे। झारखंड के शहीद भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिदो-कान्हू के योगदान को भी कमतर दिखाया गया। वामपंथी इतिहासकारों ने भारत की छवि गलत तरीके से पेश की।

किसी भी राज्य के खतियान से झारखंड में बनेगा जाति प्रमाण पत्र : पेज 8



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi - सुमित्रा महाजन बोलीं- क्या केवल आरक्षण से ही देश का उद्धार होगा
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NUYxNm , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive