Bu Blogda Ara

30 Eylül 2018 Pazar

तमाड़ में 11 मवेशी तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल

{content: तमाड़ पुलिस ने पशु तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए ग्यारह लोगों को जेल भेज दिया। शनिवार को पुलिस ने रांची-टाटा रोड -33 से पांच पशुओं को तीन वाहनों में ठूस कर ले जाते रंगे हाथ पकड़ा था। पकड़े गए सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार रांची ग्रामीण एस पी अजीत पीटर डुंगडुंग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी की एन एच-33 से वाहनों पर लादकर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं। ग्रामीण एसपी ने तत्काल इसकी जानकारी तमाड़ पुलिस को दी, जिसे तमाड़ पुलिस रांची-टाटा रोड पर सक्रिय हो गई। इस बीच पुलिस ने संदिग्ध लगे तीन वाहनों को रोका, उसकी तलाशी ली जिसमे से पांच पशुओं समेत सभी ग्यारह तस्कर पकड़े गए। सभी आरोपियों ने अपने ब्यान में कबूल किया कि वे उक्त पशुओं की खरीद कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसे पहले भी खरीद फरोख्त कर कई बार वे मवेशियों को बंगाल भेज चुके हैं। उल्लेखनीय है कि तमाड़ में पशुओं की यह गोरखधंधा काफी पहले से फल-फूल गया है। पुलिस को भी इसकी जानकारी रहती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण तस्करी का यह अवैध धंधा जारी रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NWBpOF , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive