कोडरमा.कोडरमा देश के पहला ऐसा नगर निकाय क्षेत्र बनने जा रहा है। जहां लोगों को नि:शुल्क वाई-फाई के तहत इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर होने की उम्मीद है। इस सेवा के चालू होने पर 36 लाख रुपए सालाना खर्च होंगे।इस सेवा के चालू होने से नगर पंचायत के सभी वार्डों के लगभग 40 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। वाई-सेवा के शुरू किए जाने को लेकर जिला प्रशासन व बीएसएनएल के बीच समझौते को अंतिम रूप दिया जा चुका है। साथ ही आठ अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह व शिक्षा मंत्री नीरा यादव के द्वारा इस योजना की आधारशिला भी रखी जा चुकी है।
इस सेवा को सुचारू रूप से चालू किए जाने को लेकर बीएसएनएल द्वारा पंचायत के जलवाबाद, सुंदरनगर के अलावा कुल पांच जगहों पर अतिरिक्त टॉवर भी लगाए जाएंगे। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि इसको अमलीजामा पहुंचाने को लेकर जिले के उपायुक्त से मिलकर इसे अंतिम रूप दिया गया। सेवा की शुरुआत को लेकर बीएसएनएल के साथ एमओयू किया जा चुका है। साथ ही निर्धारित राशि भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग द्वारा सेवा शुरू किए जाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2xXmqJ6 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder