Bu Blogda Ara

1 Ocak 2019 Salı

ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की करंट लगने से मौत

{content:

खूंटी. सीआरपीएफ 157 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट गुलाम जिलानी खान की ऑपरेशन के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। गुलाम जिलानी खान जिले के अड़की के कोरवा कैंप में पदस्थापित थे। सोमवार की शाम कोरवा इलाके में ऑपरेशन के दौरान जमीन पर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

  1. जिलानी जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला के रहने वाले थे। चार साल पहले ही उसकी सीआरपीएफ में डीएसपी के पद पर बहाल हुए थे। 157 बटालियन की एक कंपनी सिंजानी इलाके में ऑपरेशन चला रही थी। इसी क्रम में सोमवार की शाम सिंजानी जंगल में ऑपरेशन में शामिल सभी जवान नाईट हॉल्ट के लिए रुके।

  2. शाम छह बजे के करीब जवानों को बिजली चमकने जैसी कोई चीज दिखाई दी। इसी के बाद सभी जवान रात्रि पड़ाव स्थल बदलने का निर्णय लिया। बताया गया कि जैसे ही जवान स्थान बदलने के लिए आगे बढ़े कि सबसे आगे चल रहे असिस्टेंट कमांडेंट गुलाम जिलानी खान जमीन पर गिरे तार के चपेट में आ गए। वे गंभीर रूप से झुलस गए।

  3. जवानों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पहले अड़की उसके बाद खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी बटालियन के अधिकारी उन्हें बेहतर जांच के लिए रांची ले गए। इधर, असिस्टेंट कमांडेंट के घायल होने की सूचना पर जिले के एसपी आलोक, एसडीपीओ कुलदीप कुमार समेत कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे थे। 157 बटालियन का मुख्यालय जमशेदपुर में है। उसकी तीन कंपनी अड़की इलाके में पोस्टेड हैं।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      असिस्टेंट कमांडेंट गुलाम जिलानी खान की फाइल फोटो।
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2SsUVAg , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive