लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र स्थित रांची-मेदिनीनगर पथ के दोमुहान पुल का पिलर धंसने के कारण एनएच-39 पर वाहनों का आवागमन दूसरे दिन मंगलवार को भी ठप रहा। पुल धंसने के कारण राजधानी रांची का संपर्क गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले से पूरी तरह कट गया है। अंग्रेजों के जमाने में बने इस पुल में लगा लोहे का पिलर लगभग एक फीट नीचे धंस गया है। पुल टूटने के बाद डीसी राजीव कुमार पुल पर पहुंचकर जानकारी ली।
रूट बदल कर चलने को विवश
एनएच के अभियंताओं की टीम भी वहां पहुंची थी, लेकिन अबतक वैकल्पिक रास्ता बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। मंगलवार को कई वाहनों को पांकी होकर रांची और मेदिनीनगर जाते देखा गया। हालांकि, कुछ वाहनों का परिचालन करमाही व मटलौंग के रास्ते हो रहा है।
तीन साल पहले से बन रहा दूसरा पुल
अभी दोमुहान नदी में पानी का तेज बहाव नहीं है। ऐसी स्थिति में डायवर्सन बना कर भी आवागमन को चालू कराया जा सकता है। क्षतिग्रस्त पुल के बगल में बन रहा पिछले तीन साल से दूसरे पुल का निर्माण हो रहा है। पर यह कब तक बनेगा, यह बताने के लिए न तो विभाग तैयार है और न ही पुल निर्माण कार्य के संवेदक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Swk2lE , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder