रांची. राष्ट्रीय जनता दल विधायक एवं बिहार के प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार जान बुझकर साजिश के तहत विपक्षी दल के नेताओं को फंसा रही है। लालू यादव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। लेकिन लालू यादव एवं अन्य विपक्षी नेतआों को परेशान किया जाएगा, उसका नुकसान खुद भाजपा को होगा। उक्त बातें उन्होंने रांची में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट एवं देश को गुमराह करने का काम किया
उन्होंने कहा- देश में हाल के दिनों में हुए चुनाव इसका उदाहरण है। राफेल मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट एवं देश को गुमराह करने का काम किया। सुप्रीम कोर्ट में जिस आधार पर टिप्पणी की है, वह केंद्र सरकार के झूठ का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस मामले में पाक-साफ है तो जेपीएसी जांच से क्यों भाग रही है। इससे पहले भी जेपीएसी जांच होते रहे हैं।
विपक्षी ताकतों को एक मंच पर आना चाहिए
उन्होंने कहा- 1979 में भाजपा की मांग पर बोफोर्स घोटाला, 2011 में टूजी घोटाले जेपीएसी जांच की घोषणा होते रही है। इसमें नया कहां है। जब भाजपा विपक्ष में होती तो जेपीएसी मांग करती है तो फिर सत्ता में रहने के बाद इससे क्यों भाग रही है। इससे साबित होता है कि इस मामले में दाल में काला है। अख्तरुल ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड सहित पूरे देश में विपक्षी ताकतों को एक मंच पर आना चाहिए। यही समय की मांग है। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र, बिहार एवं झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Am8V7N , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder