रांची. रांची यूनिवर्सिटी और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डी एसपीएमयू) यूथ फेस्ट के चयनित प्रतिभागी ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। इस बार बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (एलएनएमयू) में हो यूथ फेस्ट हो रहा है। इसका नाम पूर्वोत्सव दिया गया है, जो तीन से सात जनवरी तक चलेगा। डीएसपीएमयू से 30 प्रतिभागी स्टूडेंट्स इस फेस्ट में शामिल हो रहे हैं।
वहीं, रांची यूनिवर्सिटी से 40 प्रतिभागी जोनल यूथ फेस्ट में शामिल होने के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी में गए हैं। पिछले एक सप्ताह से दो यूनिवर्सिटी की टीमें अपने-अपने इवेंट का रिहर्सल कर रहे थे। ताकि महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। प्रतिभागियों को डीएसपीएमयू की डीएसडब्ल्यू डॉ. नमिता सिंह और आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा ने शुभकामनाएं दी हैं।
आरयू और डीएसपीएमयू के चार शिक्षक भी इस्ट जोन यूथ फेस्ट में शामिल होने गए हैं। ये प्रतिभागियों को फेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मॉनिटरिंग और मोटिवेट करेंगे। रांची यूनिवर्सिटी से टीम के मैनेजर के रूप में डॉ. आनंद कुमार ठाकुर और डॉ. पूनम धान मिथिला विवि के लिए रवाना हुई हैं। इसी प्रकार डॉ. श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी से टीम के मैनेजर के रूप में डॉ. गीतांजलि सिंह और डॉ. राहुल देव प्रतिभागियों को मोटिवेट करेंगे।
आरयू के प्रतिभागी 20 इवेंट में शामिल होंगे। इसमें क्लासिकल वोकल, लाइट वोकल, ग्रुप सांग (इंडियन व वेस्टर्न), इंडियन क्लासिकल डांस, क्विज, डिबेट, आॅन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, इंस्टॉलेशन, मॉडलिंग, वन एक्ट प्ले, माइन, स्किट, मिमिक्री, वेस्टर्न इंस्टूमेंट, फोक आर्केस्ट्रा, मेंहदी, फोटोग्राफी (ऑन द स्पॉट) शामिल है। दोनों यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी जीत का लक्ष्य लेकर बिहार के लिए रवाना हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2AoYFf0 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder