गुमला. शहर के पास चाहा निवासी प्रकाश उरांव के पुत्र मोहित कुजूर की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वो रात में शराब पीकर सोया था। मोहित अपने दोस्त श्रवण साहू के साथ सोमवार को जिला स्कूल मैदान में नववर्ष के मौके पर आयोजित जलसे में रात दस बजे शामिल होने गया था। जहां दोनों दोस्तों ने खाना के साथ शराब का सेवन किया।
दोबारा शराब के सेवन के बाद हुई थी उल्टी
रात 12 बजे श्रवण व मोहित वापस चाहा स्थित श्रवण के किराए के घर में आ गए। जहां पुन: शराब का सेवन किया। इससे मोहित को उल्टी हुई। इसके बाद वह सो गया। इधर, मंगलवार को जब मोहित को उठाने का प्रयास किया गया, तो वह मृृत पाया गया।
पिता ने कहा- घटना में किसी का हाथ नहीं
इस संबंध में मोहित के पिता प्रकाश उरांव ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि वे सोमवार को रायडीह के रघुनाथपुर टुकुटोली स्थित अपने घर गए थे। चाहा में उनका बेटा मोहित व बेटी मनोनित कुजूर थे। मंगलवार को उनका भतीजा गांव आकर बताया कि मोहित की मौत हो गई है। उन्होंने दावा किया है कि इस घटना में किसी का हाथ नहीं है। शराब पीने से उसकी मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2SveQ1v , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder