रांची/सिमडेगा।झारखंड की लड़कियों की तस्करी की आरोपी और पुलिस की वांछित प्रभा मिंज मुनि को गुरुवार को दिल्ली से रांची लाया गया। राजधानी एक्सप्रेस से उतारते ही मीडिया को देख वह उखड़ गई। अपशब्द कही। कैमरा छीनने की कोशिश की। बाद में उसे सड़क मार्ग से सिमडेगा ले जाया गया। वहां भी पुलिस हाजत में वह उसी तेवर में दिखी। पुलिस अधिकारियों के सवाल में वह बार-बार बड़े नेताओं और अधिकारियों से अपने संपर्क की धौंस दिखाती रही। खुद को समाजसेवी और एनजीओ संचालक बताती रही। रट लगाती रही कि दिल्ली के नेताओं और अफसरों से पूछो कि मैं कौन हूं और क्या करती हूं।
आरोपी महिला कोकोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा
हालांकि बाद में जब पुलिस ने अपने तेवर सख्त किए तो प्रभा की जुबान पर नकेल लगा। देर रात तक डीएसपी स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने कई चक्रों में उससे पूछताछ की। शुक्रवार को उसे सिमडेगा के कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उसके बाद रिमांड पर लेने की योजना बनेगी।
बानो की 3 नाबालिग लड़कियों को महानगर ले जाने के मामले में जारी है स्थायी वारंट
सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में प्रभा मिंज के खिलाफ छह मई 2013 को तीन नाबालिग बच्चियों को बहला फुसलाकर महानगर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। तीनों लड़कियां जलडेगा थाना क्षेत्र की थीं जिन्हें बानो के रास्ते दिल्ली ले जाया गया था। इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से वारंट जारी किया गया था।
स्पेशल टीम और सीआईडी पूछताछ की तैयारी में
सिमडेगा एसपी ने प्रभा से पूछताछ के लिए डीएसपी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई है। पुलिस की योजना जेल भेजने से पूर्व अपने सवालों के जवाब हासिल करने की है। इस कारण आज शाम से देकर रात तक प्रभा से सवाल हुए। प्रभाव दिखाने में असफल रहने के बाद प्रभा बचाव की मुद्रा में आ गई। कुछ सवालों को टालने का भी प्रयास भी किया। वहीं सीआईडी के एक अधिकारी ने भी प्रभा से सवाल किए। रिमांड पर लेने के बाद सीआईडी उससे विस्तृत पूछताछ करेगा।
फेसबुक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और अफसरों की फोटो लोड की है
प्रभा का अपना फेसबुक एकाउंट हैं। उसमें उसने अपने कई फोटो अपलोड कर रखे हैं। कई फोटो में वह पति रोहित मुनि और बेटी दीप शिखा के साथ भी हैं, वही कुछ फोटो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी समेत अन्य नेताओं और अफसरों के साथ हैं। यही प्रभा जब राजधानी एक्सप्रेस से रांची में उतारी गई तो चेहरे पर दुपट्टा डाल रखा था। फोटो खींचने पहुंचे छायाकारों पर तो वह हमलावर मूड में आ गई थी।
जरूरत पड़ने पर आरोपी को रिमांड पर लेंगे
डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम प्रभा मुनि से पूछताछ कर रही है। वह खुद को एनजीओ संचालक बताती रही। जेल भेजने से पूर्व लड़कियों की तस्करी से जुड़े सवालों के जवाब उसे देने होंगे। जरूरत पड़ने पर रिमांड पर भी लिया जाएगा। -संजीव कुमार, एसपी, सिमडेगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2OVjBjf , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder