{content: रांची | रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन और कलकत्ता मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को आईएसएम पुंदाग में एक दिवसीय मनी स्किल वर्कशॉप हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि कलकत्ता मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार बनर्जी ने किया। रांची मैनेजमेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. आरएन भगत ने कहा कि भारत सरकार के मेक इन इंडिया कैंपेन के तहत सभी नीतियों व योजनाओं का सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब कार्यालय एवं संगठनों में तकनीक और प्रबंधन के नए टूल्स, प्रोसेस व प्रैक्टिस को सशक्त रूप से लागू किया जाए। महासचिव डॉ. सुशील कुमार ने उत्पादकता व मुनाफा बढ़ाने के लिए इमेज बिल्डिंग व संवेदनशीलता जैसे बिंदुओं पर बात की। दीप्तेंदु मौलिक ने कमोडिटी मार्केट में इनवेस्टमेंट और रिस्क मैनेजमेंट पर बात की। कहा कि ग्राहकों को अपनी आवश्यकता के आधार पर उत्पादों की गुणवत्ता व कीमत को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। आज के समय में खुले बाजार में निवेश करने और निरंतर चौकस रहने की जरूरत है। कार्यशाला में मलय विश्वास, रमन बरुआ, डॉ. हरिहरण, प्रो विश्वनाथ बिद, कई रिसर्च स्कॉलर व स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zDzpln , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder