{content: दैनिक भास्कर मधुरिमा क्लब द्वारा शुक्रवार को मधुरिमा टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट आयोजित हुआ। कार्यक्रम द काव्स रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में हुआ। यह कॉन्टेस्ट सिर्फ महिलाओं के लिए था। प्रतिभागियों ने डांस, सिंगिंग, एक्टिंग और पोएट्री के अलावा ओपन कैटेगरी में अपना टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम में साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी, झाॅलीवुड एक्टर रमन गुप्ता, डांस टीचर नमिता और मशहूर प्लेबैक सिंगर रोहन देव पाठक जज के रूप में मौजूद रहे। द काव्स रेस्टोरेंट एवं बैंक्वेट कार्यक्रम का हॉस्पिटैलिटी पार्टनर था और सिल्वर लाइनिंग इवेंट पार्टनर रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में एंकर नीहारिका व सिल्वर लाइनिंग की हर्षिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
FirstWall पर देखें टैलेंट हंट के वीडियोज, कैश जीतने का मौका भी
दैनिक भास्कर के मधुरिमा टैलेंट हंट का वीडियो पार्टनर इंडिया का अपना सोशल वीडियो एप FirstWall था। प्रोग्राम के वीडियोज FirstWall पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में FirstWall एप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा FirstWall आपके लिए लाया है डिजिटल इंफ्लूएंसर बनने का मौका। दैनिक भास्कर के इस वीडियो एप पर आप अपने टैलेंट के वीडियोज अपलोड कर सकते हैं और फेम-कैश पा सकते हैं। कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करिए, वीडियोज पोस्ट करिए और कैश जीतिए।
5 अलग-अलग कैटेगरी में अमिता, शिवानी, वीणा संतना, रूबी विनर, साक्षी को ज्यूरी च्वॉइस अवॉर्ड
कार्यक्रम में उपस्थित जजों के साथ विभिन्न कैटेगरी में विजेता रहीं प्रतिभागी। सफलता के बाद सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी दिखी। सबने एक-दूसरे के साथ सेल्फी भी ली।
जजों ने कहा- महिलाओं को मंच प्रदान करने का भास्कर का प्रयास बेहतरीन
रोहन देव पाठक और मोहित : सिंगर रोहन देव पाठक और म्यूजिशियन मोहित ने कहा कि किसी भी टैंलेंट को बढ़ावा देने के लिए एक मंच जरूरी है। महिलाओं के टैलेंट को ऐसे मंच की अवश्यकता है।
डांसिग, सिंगिंग, एक्टिंग और पोएट्री की विनर्स ने कहा ऐसे प्रोग्राम्स से महिलाओं के टैलेंट को मिलता है मंच
नमिता : डांसर कोरियोग्राफर नमिता ने कहा ऐसे प्रोग्राम बहुत अच्छे होते हैं। यह ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें कोई ऐज ग्रुप नहीं है, इसमें शादीशुदा महिलाएं भी हिस्सा ले सकतीं हैं और टैलेंट को दिखा सकती हैं।
अशोक प्रियदर्शी : कार्यक्रम में जज के तौर पर उपस्थित साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि इस तरह के मंच से महिलाओं का साहस और आत्म विश्वास बढ़ता है। वह खुल कर अपने टैलेंट को सामने ला पाती हैं।
रमन गुप्ता : झॉलीवुड एक्टर रमन ने कहा कि लड़कियां और महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। ऐसे मंच से उनके आत्मविश्वास के साथ ही साथ उनकी पर्सनालिटी भी निखरती है। भास्कर का कार्य सराहनीय है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Qjm0Ve , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder