Bu Blogda Ara

28 Eylül 2018 Cuma

उग्रवादी मुख्यधारा से जुड़ें, अन्यथा पाताल से खोजकर निकालेंगे : रघुवर

{content:

लातेहार. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड के चमातू गांव में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उग्रवादियों के लिए गढ़ माना जाता था। आज हमारी सरकार के प्रयास से उग्रवाद खात्मा की ओर है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि जो युवा मुख्यधारा से भटक गए हैं, वे वापस मुख्यधारा आ जाएं, नहीं तो पाताल से हमारे पुलिस के जवान खोज निकालेंगे।

  1. उन्होंने कहा कि पहले झारखंड के 38 हजार स्कूलों में मात्र सात हजार स्कूल में ही बेंच-डेस्क था, लेकिन आज बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दी गई है। हमारी सरकार जो योजनाएं बना रही है। उसमें यह ध्यान में रखा जा रहा है कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। भारत के प्रधानमंत्री की सोच है कि 2022 तक नया भारत में झारखंड के कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहे। झारखंड के कोयले से पूरा देश उजाला होता है। उन्होंने कहा कि कोयले से मिलनेवाले रॉयल्टी का 30 प्रतिशत राशि इसी जिले के विकास में खर्च किया जाएगा।

  2. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत झारखंड के 57 लाख परिवारों को पांच लाख रुपए तक की बीमा कराया गया है, ताकि राज्य का कोई भी गरीब इलाज के अभाव में नहीं मर सके। इस इलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनाने हेतु लंबी लाईन लगाने की आवश्यकता नहीं है। राशन कार्ड से ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत योजना के तहत 16 प्रतिशत से बढक़र 96 प्रतिशत लोगों को खुले शौच से मुक्त किया गया। वहीं, दिसंबर 2018 तक कोई भी गरीब अंधेरे में नहीं रहेगा। सभी घरों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।

  3. कार्यक्रम में अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री रघुवर दास।

    चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपना हक मांगा। चमातू की संगीता देवी ने कहा कि गांव में स्कूल छह किमी दूर हैं। बच्चों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छह क्लास के बच्चों को भी साइकिल दी जाएगी।

  4. झाबर की कमला देवी सीएम से हॉस्पिटल निर्माण कराने की मांग की। इसपर सीएम ने कहा कि छह किमी की दूरी पर हॉस्पिटल बनाना संभव नहीं है। मरीजों को लाने के लिए 108 पर डायल करें। यदि एम्बुलेंस शीघ्र नहीं पहुंचती है तो 181 पर शिकायत करें।

  5. आंगनबाड़ी सेविका प्रमीला देवी समय पर वेतन एवं एक वर्ष से पोषाहार नहीं मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोषाहार के लिए शीघ्र ही टेंडर कराया जा रहा है। शीघ्र ही पोषाहार उपलब्ध करा दी जाएगी। चमातू के त्रिवेणी साव ने ऑनलाईन रशीद नहीं काटने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने डीसी को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही कैंप लगाकर समस्या का समाधान करें।

  6. महिला से संवाद करते मुख्यमंत्री।

    दामोदर साव ने कहा कि हमलोगों को सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी नौकरी व मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इस पर सीएमडी गोपाल सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर प्रत्येक दो एकड़ में एक नौकरी व मुआवजा उपलब्ध कराएं।

  7. सोमनाथ गंझु फुलबसिया ने कहा कि यहां पर बिचैलियागिरी हावी है। प्रभावित क्षेत्र में जो भी कार्य किए जाते हैं, उस पर विस्थापित को हक व अधिकार नहीं मिलते। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में बिचौलियागिरी नहीं चलेगी। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि विस्थापित व प्रभावित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर काम दिलाएं।

  8. पदुम यादव ने कहा कि हमलोगों का विस्थापित होने निश्चित है, लेकिन कहां स्थापित होंगे वह अनिश्चित है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी विस्थापित के साथ अन्याय नहीं होगा। विस्थापित ही जमीन का असली मालिक हैं। उसे जिला के अंदर ही पूरे सुविधा के साथ टाउनशिप बनाएं एवं पट्टा देने का कार्य करें। गांव में को-ऑपरेटिव बनाकर विकास कराया जाएगा।

  9. ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री।

    चमातु ग्राम में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों को उपेक्षित किया गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास मंच पर पहुंचते ही माइक संभाल लिए। मंच पर बैठे लातेहार विधायक प्रकाश राम व मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह को संबोधन करने तक का मौका नहीं दिया गया। वहीं मंच पर बैठे जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव को जिला प्रशासन द्वारा मंच से उतार दिया गया। जिसके बाद राजधानी यादव प्रेसदीर्घा में आकर बैठ गए।

  10. मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में सेरेगाड़ा ग्राम के आदित्य प्रजापति द्वारा सेरेगाड़ा में बाइपास सडक़ निर्माण की मांग की गई। इस पर झारखंड के भू-राजस्व सचिव केके सोन ने कहा कि शीघ्र ही बाइपास सडक़ बनाया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

  11. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चमातू गांव पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गांव में स्वच्छता का संदेश देते हुए खुद गांव की सफाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने महात्मा गांधी के सपनों को सच करने के लिए गांव का एक भी व्यक्ति न गंदगी करेंगे और न करने देगें, की शपथ लेने की बात कही। स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से दो अक्टूबर 2018 से 30 जनवरी 2019 तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में करने की बात कही।

  12. मुख्यमंत्री ने बालूमाथ व बारियातू प्रखंड में करीब तीन करोड़ रुपए की लागत बने ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की शुरुआत की। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण व फीता काटकर दोनों योजना का उद्घाटन किया। मौके पर कहा कि 2022 तक झारखंडवासियों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए सरकार कृतसंकल्पित है।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      कार्यक्रम में संवाद करते मुख्यमंत्री रघुवर दास।
      , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Oirqm4 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive