Bu Blogda Ara

29 Eylül 2018 Cumartesi

युवाओं में राजनीतिक सक्रियता आज के समय की महत्वपूर्ण मांग और जरूरत है

{content: राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के तत्वावधान में धर्मकांटा स्थित चर्च में महासंघ का प्रदेश युवा सम्मेलन हुआ। इस मौके पर महासंघ के नेशनल जनरल सेक्रेट्री डॉ. क्रिस्टी अब्राहम ने कहा कि विशिष्ट जीवन शैली, सामाजिक परंपराएं, रीति-रिवाज, भाषा व जीवन दर्शन समाज की विशेष है। इसी से उस समाज और समुदाय का अस्तित्व सुरक्षित रहता है। खासकर युवाओं को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सभी अपनी भाषा, संस्कृति व जीवन शैली को अक्षुण्ण रखते हुए एकजुटता में रहेंगे। समुदाय के युवाओं में राजनीतिक जागरूकता व सक्रियता आज के समय की महत्वपूर्ण मांग या जरूरत है।

महासंघ के नेशनल प्रेसिडेंट प्रभाकर तिर्की ने कहा कि इस सम्मेनल का उद्देश्य युवाओं में राजनीतिक जागरूकता लाना है। अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, आदिवासी समाज की व्यापक एकता तथा युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में यह सम्मेलन अहम है। सम्मेलन में बेरोजगार युवा प्रकोष्ठ का गठन करने, बास्केटबॉल एकेडमी का गठन, स्लम सॉकर फुटबॉल से गरीब बस्तियों व सुदूर जंगल क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने तथा मार्च 2019 में प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन का प्रस्ताव पारित किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली प्रतिभाओं को महासंघ ने सम्मानित किया। इममें अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्लेयर अनुप मिंज, इंटरनेशनल वेट लिफ्टर मनीषा एक्का, नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी दुर्गा किस्पोट्टा, लॉनबॉल खिलाड़ी रूपा रानी, स्लम सॉकर फुटबॉलर राहुल खलखो व विजय खलखो, अस्तित्व रॉक बैंड की सानिया तिर्की तथा अट्रैक्टिव स्टेपर्स डांस क्लासेस के मयंक ग्रुप को सम्मानित किया गया। मौके पर बिमल जॉन खेस, विनय केरकेट्टा, सूरज केरकेट्टा आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2xLmOLA , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive