{content: रांची | सीएसआईआर-सीएमईआरआई दुर्गापुर में 28 सितंबर को सीएसआईआर फाउंडेशन डे मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वैरिएबल एनर्जी साइक्लोटॉन सेंटर, कोलकाता के पूर्व डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार भंडारी ने किया। मौके पर सीएसआईआर-सीएमईआरआई के डायरेक्टर हरीश हिरानी और 76वें सीएसआईआर फाउंडेशन डे कमेटी के चेयरमैन अभिक चटर्जी मौजूद रहे। हरीश हिरानी ने कहा कि एेसे मंच पर हम पास्ट को एनालाइज करते हुए फ्यूचर प्रोग्रेस पर प्लानिंग कर सकते हैं। उन्होंने साइंस के महत्व को बताते हुए इसका उपयोग समाज के उत्थान में करने की बात कही। उन्होंने मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर जोर दिया। राकेश भंडारी ने कहा कि सीएसआईआर-सीएमईआरआई का मोटो और फिलॉस्फी भारत के विकास में काफी सहायक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2QfWY9m , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder