{content: कॉलेज के कैट हॉल के बाहर तक क्लासिकल म्यूजिक की मधुर धुन सुनाई दे रही थी। हॉल में म्यूजिक लवर्स का जमावड़ा लगा हुआ था। वहीं परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट्स पूरे एक्साइटमेंट के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मौका था बीआईटी मेसरा में चल रहे एनुअल म्यूजिक फेस्ट 'नाद-2018' का। शुक्रवार को इसका ओपनिंग नाइट मल्हार से हुई। फेकल्टी एडवाइजर मृणाल पाठक और अल्का श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मोनल अंबास्था, अक्षत कश्यप व केविन मैथ्यू ने रेकिंग बॉल सांग पर अकॉस्टिक गायन प्रस्तुत किए। जिसने खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद गीत-संगीत का दौर चलता रहा। कार्यक्रम में होस्ट की भूमिका प्रशांता और यश ने निभाई। मौके पर कॉलेज के विभिन्न विभाग के प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इस फेस्ट का आयोजन बीआईटी मेसरा के म्यूजिक क्लब ध्वनि की ओर से किया जा रहा है।
राग यमन में युवाओं के सच्चे सुर को सुनकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए, कव्वाली में भी सभी की पकड़ गजब थी।
स्टूडेंट्स ने शास्त्रीय संगीत पेश करके सभी का दिल जीत लिया।
कव्वाली, फोक सांग प्रस्तुत किए गए : मल्हार नाइट जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे शास्त्रीय संगीत की झलक बिखेरने लगी। स्टूडेंट्स ने राग यमन प्रस्तुत किया, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अल्ला हू...कव्वाली प्रस्तुत किया। बांग्ला में भी कई गाने गाए गए। बिहारी एवं राजस्थानी लोक संगीत को भी कलाकारों ने प्रस्तुत किया। समापन डेस्टिंन बैंड ने आहटे, यारियां आदि सांग परफॉर्म कर किया।
आज होने वाले इवेंट : वेस्टर्न म्यूजिक, ईस्टर्न म्यूजिक, इंस्ट्रूमेंटल कंपीटिशन, मेक अ जैम आदि होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2QhuMD1 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder