रांची. रूक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रिपेयरिंग का काम होने से शुक्रवार को सुबह 10 से शाम के 7 बजे तक बंद रहा। इसके कारण बूटी जलागार को पर्याप्त पानी नहीं मिला। इसके कारण शनिवार को इससे आपूर्ति होने वाले शहर के सभी क्षेत्र हिंदपीढ़ी, मेन रोड, चर्च रोड, अपर बाजार, कोकर, बूटी मोड़, बरियातू रोड, रातू रोड, लालपुर, वर्दमान कंपाउंड, दीपा टोली, लोवाडीह, कोकर, कांटा टोली, सिरम टोली, बहु बाजार, निवारणपुर, रेलवे कॉलोनी, एमईएस नामकुम, रातू रोड, पिस्का मोड़, मोरहाबादी, हरमू रोड, पहाड़ी मंदिर एरिया सहित आसपास के तमाम एरिया में वाटर सप्लाई बाधित रहेगी। कहीं-कहीं देर शाम जलापूर्ति हो सकती है।
-
शनिवार को रांची के कई क्षेत्रों में आरपीडीआरपी एवं आईपीडीएस योजना के तहत कई कार्य होने के कारण कई फीडर घंटों बाधित रहेगी। 11 केवी चांदनी चौक फीडर सुबह 11 से दिन के 2 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण गांधी नगर, चांदनी चौक, पीएचईडी, धावन नगर व आसपास के क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी रामपुर फीडर दिन के 1 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण जैप-2, हरातू, महिलौंग व आसपास के क्षेत्रों में दो घंटे बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी राममंदिर फीडर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण स्टेशन रोड, होटल बीएनआर व आसपास के क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी।
11 केवी रानीबगान फीडर सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण ढेलाटोली व आसपास के क्षेत्रों में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी। एचटीआई कॉलोनी व नामकुम क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। मेकॉन सबस्टेशन सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण नॉर्थ ऑफिस एवं साउथ पाड़ा, दर्जी मुहल्ला, पारसटोली, शुक्ला कॉलोनी, दिनकर नगर एरिया में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी गाड़ीगांव फीडर सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक आंशिक रूप से बंद रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2xYd8wK , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder