Bu Blogda Ara

28 Eylül 2018 Cuma

चतरा में नक्सली संगठन टीपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार, पर्चा और वर्दी बरामद

{content:

चतरा. जिले के सिमरिया और कुंदा से पुलिस ने गुरुवार को नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी(टीपीसी) के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में चतरा के पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर शुक्रवार दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से वर्दी, पर्चा, मोबाइल और स्कूटी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

  1. अखिलेश वी वारियर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी तत्व देल्हो के पास जंगल क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिमरिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को देख जंगल के पास से स्कूटी सवार दो लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

  2. पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए दोनों नक्सलियों में से एक का नाम आलम तथा दूसरे का नाम जौहार है। दोनों पिछले साल दिसंबर तथा इस साल जनवरी में धनगड्डा घाटी में दो ट्रकों में आगजनी की थी। उन्होंने बताया कि लेवी के लिए एनटीपीसी के जीएम को धमकी भी दी थी। दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके एक अन्य सहयोगी पिन्टू गंझू को लोबगा गांव से गिरफ्तार किया।

  3. अखिलेश वी वारियर ने बताया कि एक अन्य सूचना के आधार पर कुंदा पुलिस और सीआरपीएफ ने टीपीसी के पर्चा के साथ टीपीसी के दो कैडरों को कुंदा के बरवा से गिरफ्तार किया है। उनके पास से टीपीसी का पर्चा भी जब्त किया गया है।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      पुलिस हिरासत में पकड़े गए पांचों नक्सली और जानकारी देते पुलिस अधीक्षक।
      , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2OR8mbj , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive