{content: झारखंड सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले सिमलिया ग्राउंड में खेले जा रहे ईनामी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी शोभा बढ़ाएंगे। 30 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच में धौनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही वे कुछ देर के लिए मैच भी खेलेंगे। आयोजन कमेटी के वसीम मंसूरी आैर मुकेश भगत ने बताया कि धौनी के ग्राउंड में आने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। धौनी के ग्राउंड में मौजूद रहने के कारण भीड़ अधिक होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। मंच में सिर्फ कमेटी की ओर से चिह्नित अतिथि ही बैठेंगे। इसके अलावा ग्राउंड के हर ओर वोलेंटियर्स मौजूद रहेंगे। मैच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष कमरुल हक, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, पिंकू लाल के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे।
कृष्णा महतो के गोल से पहला मैच जीता हुलहुंडू एफसी
शुक्रवार को पहला मैच हुलहुंडू एफसी आैर चिटरकोटा के बीच खेला गया। हुलहुंडू ने यह मैच 1-0 से जीता। छठे मिनट में कृष्णा महतो ने गोल मारा। इस गोल के बाद चितरकोटा के खिलाड़ियों ने भी हमला किया। लेकिन हुलहुंडू के मजबूत डिफेंस को भेद नहीं सके। दूसरे मैच में नवर|ा एफसी रातू ने बीपीएसएस दुबलिया को 3-0 से पराजित किया। 29वें मिनट में शंकर महतो ने गोल कर टीम को आगे किया। 37वें मिनट में रोहित उरांव आैर 45वें मिनट में अमित तिग्गा ने गोल दागा। तीसरे मुकाबले में हुलहुंडू ने कड़े संघर्ष के बाद रातू की टीम को टाईब्रेकर में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में खेलने का स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल में बड़ाम-आजाद क्लब आैर हुंलहुंडू आैर हुसीर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zE9gCY , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder