Bu Blogda Ara

1 Ocak 2019 Salı

साल के पहले दिन छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी भीड़, 40 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा

{content:

रामगढ़. नववर्ष 2019 के पहले दिन मंगलवार होने के कारण ज्यादातर लोग मंगलकामना के लिए रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। कोयलाचंल के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। साल के पहले दिन करीब 40 हजार लोगों ने पूजा अर्चना की।

  1. छिन्नमस्तिका मंदिर में वर्ष के पहले अहले सुबह चार बजे ही मंदिर का पट खुला आैर मंगल आरती हुई। इसके बाद पूजा अर्चना के लिए यहां दिन भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। बिहार की राजधानी पटना से आए श्रद्धालु जयशंकर सिंह ने बताया, हमलोग हर वर्ष पूरे परिवार के साथ रजरप्पा पहुंचकर पूजा अर्चना करते है। पूजा अर्चना के बाद नदी के किनारे भोजन बनाकर सपरिवार वनभोज का आनंद भी लेते हैं।

  2. छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित दामोदर भैरवी संगम के मनोरम वादियों में पिकनिक मानाने वालों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते देखे गए। पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों टोलियों ने यहां पहाड़ों और जंगलों सहित दामोदर भैरवी नदी के किनारे भोजन बनाकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

  3. नौका विहार के दौरान सैलानी।

    शाम होते ही नए साल के स्वागत में फिल्मी गीतों पर युवाअों की टोली झूमती नजर आई। पिकनिक के लिए मौसम ने भी खूब साथ दिया। आसनसोल से पहुंचे देवााशिष दत्ता ने कहा कि रजरप्पा में पिकनिक मनाने का मजा की कुछ और है। लोगों ने यहां नौका विहार का भी आनंद लिया। सैलानियों का नौका विहारूपुरी तरह सुरक्षित हो, इसके लिए दामोदर नदी घाट पर पुलिस का पुख्ता इंतजाम की गई थी।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      छिन्नमस्तिका मंदिर के बाहर कतार में खड़े श्रद्धालु।
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2LK4GHD , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive