Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

फूल व्यवसायी हत्याकांड में फरार चार में से दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार व गोली बरामद

{content:

गुमला. फूल व्यवसायी देवशंकर मालाकार हत्याकांड के फरार चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मिन्नत खान व फैयाज खान शामिल है। दोनों के पास से हथियार व गोली भी बरामद की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी अश्विनी सिन्हा बताया कि उन्हें सूचना दी गई थी कि दो लड़के टैसेरा मोड़ में खड़े हैं, जिनके पास हथियार है और वे किसी भी हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं। तब सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी शंकर ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया।

लोडेड पिस्तौल व दो जिंदा गोली मिली
एसपी ने बताया कि तलाशी के क्रम में लोडेड पिस्तौल व दो जिंदा गोली मिली। जिसे जब्त कर पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि देवशंकर मालाकार हत्याकांड में उन लाेगों ने लक्ष्मण सिंह, रवि उर्फ मॉडल, देवराज उर्फ डब्लू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही शहर में कुछ वर्ष पूर्व प्रकाश होटल के मैनेजर की हत्या में जेल भी गए थे।

व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता में हुई थी देवशंकर की हत्या
15 जनवरी 2019 से गायब देवशंकर मालाकार की हत्या गला दबाकर व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण कर दी गई थी। उनका शव 16 जनवरी की शाम फूलवारटोली के खेत से बरामद किया गया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी कलावती देवी ने फूल व्यवसायी अशोक जायसवाल को आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फिर पुलिस ने अशोक व घटना में शामिल लक्ष्मण को गिरफ्तार किया था।

दो आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर
एसपी ने कहा कि देवशंकर मालाकार हत्याकांड के साजिशकर्ता अशोक जायसवाल व मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह को पहले ही पकड़कर जेल भेज दिया गया है। इस कांड में कुल छह लोग शामिल थे। वैसे अब भी दो आरोपी रवि उर्फ मॉडल व डब्लू उर्फ देवराज पुलिस गिरफ्तत से बाहर है। मगर पुलिस दोनों की गिरफतारी के लिए प्रयासरत है। उम्मीद है जल्द ही वे भी पुलिस की पकड़ में होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी अश्विनी सिन्हा।
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2XuSjoz , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive