Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

कामयाब पोएट बनना है तो लोगों के दिल में उतरें; वक्त लगेगा, पर जिस दिन ये कर लिया, आपकी पोएट्री सफल

{content: अमनदीप सिंह..उम्र 24 वर्ष। जमशेदपुर का यह लड़का आज देशभर के युवाओं के बीच किंग ऑफ पोएट्स के नाम से भी मशहूर है। स्कूलिंग जमशेदपुर से की। कीट भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की, फिर एक कंपनी में जॉब। लेकिन 6 महीने बाद जॉब छोड़ दिया। क्योंकि दिल तो पोएट्री में ही लगा था। इस फैसले में पिता जीतेंद्र सिंह, मां सरबजीत सिंह ने भी अमनदीप का साथ दिया। फिलहाल अमनदीप के माता-पिता जमशेदपुर में ही रहते हैं। पिता टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं। अमनदीप ने करीब डेढ़ साल पहले यू-ट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया। आज दो लाख सब्स्क्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर 65 हजार, फेसबुक पर 45 हजार फॉलोअर्स हैं। एक कार्यक्रम में रांची आए अमनदीप से सिटी भास्कर ने बात की। निजी जीवन और पोएट्री में करियर के बारे में अमनदीप क्या कहते हैं, पढ़िए उन्हीं के शब्दों में...

पोएट्री के लिए जॉब छोड़ किंग ऑफ पोएट्स के नाम से मशहूर हुए जमशेदपुर के अमनदीप ने भास्कर से कहा

हमेशा कोशिश रहती है कि मेरी कविता सुनकर लोगों का अगला दिन नई उम्मीद के साथ शुरू हो

मुझे लिखते हुए 8 साल से ज्यादा हो गए। करीब दो साल से प्रोफेशनली यह काम कर रहा हूं। लोगों ने मेरी पोएट्री को काफी सराहा, जिससे और ज्यादा लिखने का मन करता है। मेरी कोशिश रहती है कि जब लोग थके हुए घर पहुंचें, तो मेरी कविता या स्टोरी सुनकर रिफ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करें। उन्हें मेरे क्रिएशन से इतना जरूर मिले कि उनका अगला दिन नई उम्मीद के साथ शुरू हो। मेरे फेसबुक अकाउंट पर एक लाइन लिखी है कि \"वॉट डू यू वॉन्ट टू बिकम के जितने भी जवाब दिए, वे अभी की जिंदगी से जरा भी नहीं मिलते\'। मेरे जीवन का सच भी यही है। रोज मुझे अपने बारे में कुछ नया पता चलता है। उसे करने की कोशिश करता हूं। बस पोएट्री नहीं छोड़ पाता। मुझे कई जावेद अख्तर, राहत इंदौरी जैसी बड़ी शख्सियतों के साथ भी स्टेज शेयर करने का मौका मिला है। उनके साथ परफॉर्म कर ये समझा कि पोएट्री और राइटिंग में कामयाब होने है कि लोगों के दिल तक पहुंचना होगा। इसमें वक्त लगता है। लेकिन जिस दिन आपने यह कर लिया, समझो आपकी मेहनत सफल हो गई।

अमनदीप सिंह



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi News - to become successful poet get into the hearts of people it will take time but the day you did it your poetry was successful
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2EjQoui , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive