{content: रांची | हर साल सैकड़ों विद्यार्थी एनआईबीएम की सुनियोजित पढ़ाई तकनीक का फायदा उठाकर अंतिम रूप से चयनित हो रहे हैं। इस माह भी कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल की परीक्षा में अनेकों विद्यार्थियों का चयन हुआ है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि वर्ष 2019 व 20 में बैंकिंग, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन व रेलवे में हजारों रिक्तियां आनेवाली हैं। इसके लिए स्नातक पढ़ रहे , स्नातक व बीटेक पास विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग के लिए सेपरेट व बैंकिंग, एसएससी रेलवे की सेपरेट व कंबाइंड का विशेष बैच 4 और 8 मार्च से शुरू किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2T6Eo9v , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder