Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

A से Z तक के अल्फाबेट हमें बताते हैं अच्छा लीडर बनने की विशेषताएं

{content: निर्मला कॉलेज के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में \"युवा : सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक\' विषय पर मोटिवेशनल प्रोग्राम हुआ। जर्मनी से आईं 18 साल की लिओना सोफी और वाईएमसीए रांची के महासचिव चोनस कुजूर मुख्य अतिथि रहे। प्रिंसिपल डॉ. सीनियर ज्योति उपस्थित रहीं। इकनॉमिक्स विभाग की एचओडी नीलू एक्का ने अंग्रेजी के 26 अल्फाबेट ए से जेड तक की मदद से समझाया कि आप कैसे एक अच्छे लीडर बन सकते हैं। अच्छे लीडर की क्या विशेषताएं होनी चाहिए।

वहीं, लिओना सोफी ने कहा कि युवा सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय बर्बाद न करें। बल्कि अन्याय, सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों जैसे विषय पर आवाज उठाएं। \"बी द चेंज, यू वांट टू सी\'। यानी आप जो देखना चाहते हैं, वही बदलाव खुद में लाएं। उन्होंने एक पेंसिल की कहानी बताकर युवाओं को अच्छा और आशावादी इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।

निर्मला कॉन्वेंट में आयोजित इस मोटिवेशनल प्रोग्राम में प्राचार्या ने सभी वक्ताओं का पौधा और मोमेंटो देकर स्वागत किया। बड़ी संख्या में छात्राएं यहां उपस्थित रहीं।

कौन सा अल्फाबेट किस विशेषता को धारण करने के लिए कहता है, यहां समझें

A- ऑथेंटिक (सच्चाई) : आपके अंदर की सच्चाई दूसरों को दिखे।

B- ब्रेव : आपको सही समय और जगह पर साहसी होना चाहिए।

C- कैरेक्टर : आपका चरित्र ऐसा हो कि दूसरे आपसे प्रेरणा लेना चाहें।

D- डिसीजन : आपमें निर्णय लेने और उसे पूरा करने की क्षमता हो।

E- इमेजिंग : आपमें सबको अपनी ओर आकर्षित करने का गुण हो।

F- फीयरलेस : सही के लिए बिना डरे ताकत के साथ आवाज उठाएं।

G- गोल ओरिएंटेड : आपको कैसी जिंदगी जीनी है, इसका लक्ष्य तय करें।

H- हंबल : घमंडी नहीं, बल्कि सभी से नम्र व्यवहार वाले इंसान बनें।

I- इंस्पायरिंग : लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छे लोगों से प्रेरित हों।

J- जस्टिस : आपको सबके साथ न्याय करना भी आना चाहिए।

K- नॉलेज : हर क्षेत्र का नॉलेज हो, ताकि आप सही निर्णय ले सकें।

L- लिसेन : एक अच्छे लीडर को एक अच्छा श्रोता भी होना चाहिए।

M- मेंटर : एक ऐसाे मेंटर को चुनें, जिसका अनुकरण करना चाहते हैं।

N- नोबल : नोबल रहें। आपमें अच्छे गुणों का होना जरूरी है।

O-ऑप्टिमिस्ट : हर हालात में आपका आशावादी होना जरूरी है।

P- प्रोग्रेसिव : कैसे भी हालात हों, हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।

Q- क्वालिटी: दूसरों के अच्छे गुणों की परख होनी भी जरूरी है।

R- : रिलायबल : हर किसी के लिए रिलायबल, यानी विश्वसनीय बनें।

S- सपोर्टिंग : खुद के साथ दूसरों को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करें।

T- ट्रस्ट : अपने साथ काम करने वाले लोगों का भरोसा जीतें।

U- अनवाइस्ट : सबकी बातें सुनें और फिर उन्हें अच्छी सलाह दें।

V- विजनरी : दूरदर्शी क्षमता के साथ जुनून से मिशन पूरा करें।

W- वाइज : चालाक होना चाहिए। ताकि कोई आपको छल न सके।

X- एक्सीलेंट : आपके अंदर हमेशा औसत से बेहतर करने की चाह हो।

Y- यर्निंग : सही काम को ठान कर पूरा करने का जुनून हो।

Z- जीलस : अच्छी चीजों के लिए आपका जिद्दी होना भी जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi News - alphabet from a to z tells us the characteristics of becoming good leaders
Ranchi News - alphabet from a to z tells us the characteristics of becoming good leaders
Ranchi News - alphabet from a to z tells us the characteristics of becoming good leaders
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2T4kaxf , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive