Bu Blogda Ara

28 Şubat 2019 Perşembe

सैमफोर्ड अस्पताल में स्वाइन फ्लू का मरीज भर्ती, 3 संदिग्ध के सैंपल भेजे गए

{content:

रांची. राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भरती स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल कोलकाता जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पिछले तीन दिनों में भेजे गए चार सैंपल की रिपोर्ट कोलकाता से आ गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सैमफोर्ड अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीज को भर्ती किया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वेंटीलेटर पर है मरीज
मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर डीएसएन राव ने बताया कि मरीज सुनीता दास की स्थिति काफी नाजुक है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती इस मरीज का डायलिसिस चल रहा है। स्वाइन फ्लू की दवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मरीज को एक हफ्ते से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। यहां भर्ती होने के बाद जांच की गई। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर डीएसएन राव ने बताया कि अगर किसी को भी स्वाइन फ्लू होने का शक हो, तो उसे मुंह पर रुमाल रखना चाहिए, ताकि छींकने व खांसी आने पर स्वाइन फ्लू के वायरस बाहर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के वायरस उन्हीं पर अटैक करते हैं, जिनके शरीर में लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।


राज्य के किसी अस्पताल में जांच के लिए मशीन नहीं
राज्य भर से लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज रिम्स और राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में आ रहे हैं। लेकिन, राज्य के किसी भी अस्पताल में जांच के लिए मशीन नहीं है। जबकि, रियल टाइम पीसीआर मशीन की कीमत मात्र 25 लाख है। भास्कर में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने आईडीएसपी के प्रभारी डॉ. राकेश दयाल को निर्देश दिया कि जल्द मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करें। लेकिन, इस पर अभी भी विभाग की ओर से धीमी प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल जांच के लिए कोलकाता भेजना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi news Suspected Patients of Swine Flu
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2EDZaVg , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive